Advertisment

आप लोगों के लिए भारत सरकार की खास स्कीम, 20 रुपये देकर पाएं दो लाख का लाइफ इंश्योरेंस

भारत सरकार की एक खास स्कीम है, जिसके तहत आप मामूली निवेश से लाइफ इंश्यरोंस बीमा प्राप्त कर सकते हैं. आइये जानते हैं इस खास योजना के बारे में…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Insurance File

Insurance (File)

Advertisment

भारत सरकार देश के नागरिकों के लिए विभिन्न योजनाएं चलाती हैं. इन योजनाओं का उद्देश्य जरुरतमंद लोगों की मदद करना है. सरकार समाज के हर वर्ग के लोगों के लिए योजनाएं चलाती है. अलग-अलग लोगों की आवश्यकता के आधार पर अलग-अलग योजनाएं लेकर आती है. 

इंश्यरोंस के पैसे नहीं तो टेंशन न लें

जिंदगी बहुत अनमोल होती है. जिंदगी बहुत बड़ी और अनिश्चितताओं से भरी होती है. यहां एक सेकंड बाद किसके साथ क्या हो जाए, कुछ नहीं पता होता है. लोग भविष्य की ऐसी ही अप्रत्याशित घटनाओं से होने वाले नुकसान से बचने के लिए इंश्यरोंस कवर लेते हैं. हालांकि, देश में कई आय-वर्ग के लोग रहते हैं, जिस वजह से सभी के पास इतने पैसे नहीं होते कि वे  लाइफ इंश्योरेंस ले सकें.  

यह खबर भी पढ़ें- Haryana: ‘मौलवी ने मुझे राम-राम कहा’, सीएम योगी ने सुनाई जम्मू-कश्मीर यात्रा की कहानी

इंश्यरोंस कवर के लिए सरकार की खास योजना

ऐसे ही जरुरतमंद लोगों के लिए केंद्र सरकार की यह खास योजना जीवनदायिनी बनकर सामने आती है. भारत सरकार ने साल 2015 में एक खास योजना शुरू की थी, जिसका नाम है- प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना. यह दुर्घटना बीमा पॉलिसी है. इस योजना के तहत किसी दुर्घटना में मरने पर यह फिर गंभीर रूप से घायल होने पर क्लेम दिया जाता है. 

यह खबर भी पढ़ें- Ram Rahim: फिर 21 दिनों की पैरोल पर बाहर आना चाहता है राम रहीम, सरकार ने चुनाव अधिकारी के पास भेजा मामला

आपका भारतीय होना ही जरूरी

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको बस भारतीय नागरिक होना है. 18 से लेकर 70 साल तक के लोग इसमें एप्लाई कर सकते है. योजना में साल भर में 20 रुपये भरने होते हैं. जो आपके खाते से अपने आप ऑटो डेबिट हो जाता है. योजना के तहत मृत्यु होने पर या फिर पूर्ण रूप से विक्लांग होने पर सरकार की ओर से दो लाख रुपये का क्लेम मिलता है. वहीं, आशंकि रूप से विकलांग होने पर एक लाख रुपये का क्लेम मिलता है. 

यह खबर भी पढ़ें- US: संयुक्त राष्ट्र में चीन पर बरसे एस जयशंकर, गाजा-यूक्रेन की स्थिति पर जताई चिंता, कहा- ग्लोबल साउथ पिछड़ रहा है

ऐसे कर सकते हैं एप्लाई

योजना के लिए अगर आपको आवेदन करना है तो आपको आधिकारिक वेबसाइट- https://www.jansuraksha.gov.in/ पर जाना होगा. आपको वेबसाइट से योजना का फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको उसमें अपनी सही जानकारी भरनी होगी. फॉर्म भरने के बाद आप संबंधित दस्तावेजों के साथ फॉर्म को अपने बैंक की ब्रांच जाकर जमा कर दें. 

यह खबर भी पढ़ें- Israel in Lebanon: इस्राइल के हमले से खौफजदा लेबनान, अब तक 10 लाख लेबनानियों ने छोड़ा घर

 

 

Life Insurance
Advertisment
Advertisment
Advertisment