Quick Money: इस 2 रुपए के सिक्के की बात है निराली, बिना कुछ करे धरे मिल जाएंगे 9 लाख रुपए

Quick Money: अगर आप बिना पेन लिये लखपति बनना चहाते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि क्योंकि इंटरनेशनल मार्केट (international market) के साथ व्यापार करके आप अचानक 9 लाख रुपए तक कमा सकते हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
2rs
Advertisment

Quick Money:  अगर आप बिना पेन लिये लखपति बनना चहाते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि क्योंकि इंटरनेशनल मार्केट (international market) के साथ  व्यापार करके आप अचानक 9 लाख रुपए तक कमा सकते हैं. अब आपके मन में सवाल आ रहा है होगा कि ऐसा कैसे हो सकता है. जी हां बिल्कुल हो सकता है,  कुछ दुर्लभ सिक्कों को खोजकर आप इंटरनेशन मार्केट में सेल सकते हैं. जिसका आपको मोटा धन मिलेगा. क्योंकि आजकल एंटीक चीजों (antique things)की मार्केट में काफी डिमांड है. यही नहीं इन्हे बेचने तरीका भी बहुत ही आसान है. आप घर बैठे ऑनलाइन इन सिक्कों का सौदा कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : EPFO: लाखों खाता धारकों के लिए बड़ी खबर, 7 लाख रुपए का हो जाएगा नुकसान, तुरंत कर लें ये काम

एंटीक श्रेणी में आती हैं ये चीजें 

दरअसल, जब चीजें पुरानी हो जाती हैं, तो वे एंटीक श्रेणी (Antique Pieces) में आ जाती हैं. ऐसी एंटीक चीजों की इंटरनेशनल मार्केट में बहुत डिमांड रहती है. इन एंटीक चीजों के लिए आपको बढ़िया पैसा मिल जाएगा. ऐसे में आपको पुराने सिक्के (Old Coins) या नोट जमा करने का शौक है तो आप लखपति बन सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे आप आसानी से इन सिक्कों से पैसे कमा सकते हैं.  लेकिन ये कुछ ही सिक्के हैं जिनकी मार्केट में डिमांड हैं. इसलिए ये सिक्के आपको खोजने होंगे.. 

इन सिक्कों भी है मांग
 

अगर आपके गुल्लक या पर्स में 2 रुपये का सन 1993 सीरीज का बना सिक्का है तो आपकी फटाफट 5 लाख रुपये की कमाई हो जाएगी. इस सिक्के के पीछे विश्व खाद्य दिवस के मौके पर बना हुआ डिजाइन है. क्विकर (Quickr) वेबसाइट पर इन दुर्लभ सिक्कों की कीमत 5 लाख रुपये लगाई गई है. अंग्रेजों के शासनकाल में क्वीन विक्टोरिया के एक रुपये के सिल्वर के सिक्के का मूल्य दो लाख रुपये हैं. ऐसे ही साल 1918 के समय बने एक रुपये के ब्रिटिश सिक्के की कमत 9 लाख रुपये तक लग गई है. ई-कामर्स की साइट क्विकर पर ये सिक्के बेचे जा रहे हैं. 

ऐसे बेचें सिक्का (Quikr)

अगर आपके 2 रुपये का सिक्का है तो आप ऐड प्लेटफॉर्म क्विकर (Quikr) पर इसे ऑनलाइन बेच सकते हैं. 2 रुपये का सिक्का बेचने के लिए आपको सबसे पहले क्विकर (Quikr) पर एक सेलर के तौर पर अपने आपको रजिस्टर करना होगा. इसके बाद आपको सिक्के की फोटो क्लिक करके अपलोड करनी होगी. इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करनी होगी. वेबसाइट आपके द्वारा दी गई जानकारी को वेरिफाई करेगा. इसके बाद आगे का प्रोसेस होगा.

utility Latest Utility News latest utility news today light utility helicopter Latest Utility
Advertisment
Advertisment
Advertisment