Advertisment

रेलवे में मिलने वाले कंबल-चादरों को कब साफ किया जाता है? रेल मंत्री ने दिया जवाब

रेलवे के बेडरोल किट में मिलने वाले कंबल और चादरों को साफ किया जाता है, लेकिन कब? रेलवे कैसे चादरों की स्वच्छता को सुनिश्चित करती है. आइये जानते हैं…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Railway AC Kambal and Chadar Cleaning Once in Month Ashwini Vaishnaw

Railway AC Coach Kambal and Chadar

Advertisment

ट्रेन के दिए जाने वाले बेडरोल किट में लोगों को मिलने वाला कंबल कितने बार धुलता है. यह सवाल हम सभी के मन में रहता है. लेकिन इसका सही और सटीक जवाब कभी नहीं मिलता. पर न्यूज नेशन अब आपको इसका सटीक जवाब देने वाला है. बेडरोल किट में मिलने वाला कंबल महीने में कम से कम एक बार जरूर धोया जाता है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी है. 

विस्तार से जानें क्या बोले अश्विनी वैष्णव

कांग्रेस सासंद कुलदीप इंदौरा के सवाल का जवाब देते हुए रेल मंत्री ने बुधवार को बताया कि बेडिंग में स्वच्छता मानकों को अपनाया जाता है. रेलवे में इस्तेमाल होने वाले कंबल हल्के और धुलने में आसान हैं. यह आरामदायक हैं और यात्रियों को गर्म रखते हैं. चादरों की अच्छे से धुलाई होती है. धुली चादरों की सफाई निर्धारित करने के लिए व्हाइटो मीटर का इस्तेमाल होता है. लंबे समय से इस्तेमाल हो रही चादरों को स्टॉक से जल्दी हटाया जाता है और नई चादरें लाई जाती हैं. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Jharkhand New CM: ये दिग्गज नेता बनेगा झारखंड का नया मुख्यमंत्री, आज होगा शपथ ग्रहण; एक लाख लोग होंगे शामिल

रेल मंत्री ने आगे बताया कि बेडकिट में मिलने वाले कंबलों को महीने में कम से कम एक बार तो धुला ही जाता है. जिससे वे स्वच्छ रहे. इसके अलावा, यात्रियों को एक खोल भी दिया जाता है, जिसे वे कंबल में लगाकर ओढ़ सकते हैं. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- दिल्ली-यूपी सहित अन्य उत्तरी राज्यों में कोहरे का Alert, पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी; जानें अपने प्रदेश का हाल

संसद सत्र से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए

बता दें, संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. सत्र के दो दिन बीत चुके हैं. गुरुवार को तीसरा दिन है. अब तक बीते दोनों दिन हंगामे की भेंट चढ़ गए हैं. संसद में कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी नेता गौतम अडाणी के मुद्दे पर हंगामा कर रहे हैं. हालांकि, अब इंडी गठबंधन में फूट दिखने लगी है. ऐसा इसलिए क्योंकि तृणमूल कांग्रेस ने मामले में अलग रुख अपनाया है. टीएमसी ने लोकसभा में देश के अन्य मुद्दों को संबोधित करने की बात कही है. पढ़ें पूरी खबर

अब आप यह खबर भी पढ़ें- महिला अधिकारियों में बहुत ईगो है: सैन्य रिपोर्ट में बताया गया- जूनियरों के साथ लेडी CO का रिलेशनशिप क्यों है टॉक्सिक; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Railway News Ashwini Vaishnaw
Advertisment
Advertisment
Advertisment