Advertisment

Train Cancel: इस रूट की 34 ट्रेनें रेलवे ने की कैंसिल, हजारों लोग परेशान, अपनी ट्रेन का हाल देखकर करें सफर

रेलवे भारत के आम लोगों के लिए सुगम और सस्ता परिवहन है. लोग इसमें सफर करना पसंद करते हैं. इस बीच रेलवे ने भोपाल से बिलासपुर, जबलपुर और कटनी रूट की ट्रेनें कैंसिल कर दी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
train

Trains Cancelled

Advertisment

भारत की अधिकांश आबादी ट्रेन के सफर को प्राथमिकता देती है. इसके कई कारण हैं, जैसे- हवाईजहाज से सस्ती और अन्य परिवहन माध्यमों से अधिक आरामदायक. भारत में रोजाना इतने लोग ट्रेन में ट्रेवल करते हैं, जितनी ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप की कुल आबादी नहीं है. हालांंकि, पिछले कुछ समय से देखा जा रहा है कि अलग-अलग वजहों के चलते कई ट्रेनें कैंसिल हो जाती हैं. रेलवे के फैसले के कारण रोजाना हजारों लोग परेशान होते हैं. 

रेलवे ने एक बार फिर कई ट्रेनों को कैंसिल किया है. जिससे लोग परेशान हो रहे हैं. कैंसिल हुई ट्रेनों में भोपाल से बिलासपुर आने-जाने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं. इसके अलावा, भोपाल से कटनी और जबलपुर जाने वाली गाड़ियों को भी कैंसिल कर दिया गया है. आप भी इस रूट से ट्रेवल करने के बारे में सोच रहे हैं तो पहले लिस्ट जरूर चेक कर लें.

रेलवे रोजाना किसी न किसी रूट के ट्रैकों की मैंटिनेंस करता है. इसी मैंटिनेंस के चलते उस रूट की ट्रेनों को रोकना पड़ जाता है. रेलवे ने अभी भोपाल से जबलपुर और भोपाल से बिलासपुर के रूट पर ट्रैक मेंटिनेंस का फैसला किया है. रेलवे के इस फैसले से लोग काफी परेशान हो रहे हैं.

जानें कैंसिल हुई ट्रेनों की सूची 

  1. बीना-दमोह पैसेंजर- 25 अगस्त से 13 सितंबर तक
  2. बीना-कटनी मेमू- 26 अगस्त से 13 सितंबर तक
  3. दमोह-बीना पैसेंजर- 26 अगस्त से 14 सितंबर तक
  4. कटनी-बीना मेमू- 26 अगस्त से 13 सितंबर तक
  5. दानापुर-कोटा एक्सप्रेस- 25 अगस्त, 2, 9 सितंबर
  6. कोटा-दानापुर एक्सप्रेस- 24 अगस्त, 1, 8 सितंबर
  7. डॉ.आंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस-6, 9, 11, 13 सितंबर
  8. रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस-5, 8, 10, 12 सितंबर
  9. रानी कमलापति-संत्रागाछी एक्सप्रेस-28 अगस्त4, 11 सितंबर
  10. सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस- 29 अगस्त, 12 सितंबर 
  11. भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस- 28 अगस्त, 11 सितंबर 
  12. भागलपुर-अजमेर वीकली एक्सप्रेस- 5, 12 सितंबर
  13. हावड़ा-भोपाल 9 सितंबर
  14. संत्रागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस- 29 अगस्त, 5, 12 सितंबर
  15. अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस- 7, 14 सितंबर
  16. शालीमार-भुज एक्सप्रेस- 31 अगस्त, 7 सितंबर 
  17. अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस- 1, 8 सितंबर
  18. संत्रागाछी-अजमेर एक्सप्रेस- 30 अगस्त
  19. उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस- 24, 31 अगस्त
  20. हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस- 5, 7 सितंबर
  21. मदार जंक्शन-कोलकाता 29 अगस्त, 5, 12 सितंबर
  22. निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्सप्रेस-27 अगस्त, 3 सितंबर
  23. कोलकाता-मदार जंक्शन 26 अगस्त, 2, 9 सितंबर
  24. शालीमार-उदयपुर सिटी 25 अगस्त, 1 सितंबर
  25. लालगड़-पुरी एक्सप्रेस- 8 सितंबर
  26. जबलपुर-श्री वैष्णों माता एक्सप्रेस- 3 सितंबर
  27. अंबिकापुर- निजामुद्दीन एक्सप्रेस-29 अगस्त, 5 सितंबर
  28. श्री वैष्णों माता कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस- 11 सितंबर
  29. निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस- 9 सितंबर
  30. सिंगरौली- निजामुद्दीन एक्सप्रेस-4, 8 सितंबर
  31. पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस- 11 सितंबर
  32. अंबिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस- 12 सितंबर
  33. भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस- 11 सितंबर
  34. उधमपुर-दुर्ग जंक्शन एक्सप्रेस- 12 सितंबर

 

Train cancelled Train cancelled List train cancel
Advertisment
Advertisment
Advertisment