Railway Ticket Booking New Rule: दिवाली और छट के मौके पर ट्रेन से घर जाने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपके लिए बहुत ही जरूरी खबर लेकर आए हैं. जो कि आपके रेल यात्रा से जुड़ी हुई है. दरअसल भारतीय रेलवे ने ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बहुत बड़ा बदलाव किया है. अब एडवांस टिकट की बुकिंग की समय सीमा 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी गई है. यानी कि अब आप 4 महीने के बजाय 2 महीने के अंदर ही टिकट बुकिंग करा पाएंगे. अगर आसान भाषा में कहें तो अब से आप ट्रेन टिकट अपनी यात्रा की तारीख से सिर्फ 60 दिन पहले ही बुक कर पाएंगे.
यह खबर भी पढ़ें- दिवाली पर बिगड़ने वाला मौसम, भारी बारिश और सर्दी बढ़ाएगी टेंशन...मौसम विभाग की चेतावनी पर करें गौर
नया नियम 1 नवंबर 2024 से लागू हो रहा
पहले यह समय सीमा 120 दिन की थी. यह नया नियम 1 नवंबर 2024 से लागू हो रहा है. रेलवे का कहना है कि इस बदलाव से ट्रेनों में भीड़ कम होगी और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी. अब आप यह सोच रहे होंगे कि जिन लोगों ने 3 महीने या फिर 4 महीने पहले ही बुकिंग करा ली है. क्या इस नए नियम का असर उन पर भी पड़ेगा तो आपको बता दें कि रेलवे ने यह साफ किया है कि टिकट के एडवांस बुकिंग की समय सीमा घटाने से 31 अक्टूबर 2024 पहले जो बुकिंग की हुई है उस पर कोई असर नहीं पड़ेगा. आदेश में कहा गया है कि 120 दिनों के एडवांस रिजर्वेशन पीरियड के तहत 31 अक्टूबर तक की सभी बुकिंग बरकरार रहेगी.
यह खबर भी पढ़ें- Lawrence Bishnoi: बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा डाला? टेंशन में लॉरेंस बिश्नोई!
इन ट्रेनों पर नहीं होगा कोई असर
नया नियम नवंबर से होने वाली बुकिंग पर ही लागू होगा. रेलवे ने यह भी स्पष्ट किया है कि ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस जैसी कुछ ट्रेनों के लिए एडवांस रिजर्वेशन की सीमा में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं रेलवे ने कहा कि एडवांस रिजर्वेशन के लिए समय सीमा में कटौती के बावजूद 60 दिनों के एडवांस रिजर्वेशन पीरियड से अधिक बुकिंग कैंसिल करने की अनुमति दी जाएगी. रेलवे का यह नया नियम यात्रियों के लिए एक बड़ा बदलाव है. यह देखना दिलचस्प होगा कि टिकट नियम से जुरा यह नियम यात्रियों के लिए कितना फायदेमंद साबित होता है.