Advertisment

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, 34 हजार लोगों को मुफ्त में मिलेगी जमीन

राजस्थान सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है. फैसले के तहत 34 हजार लोगों को मुफ्त में जमीन दी जाएगी. जमीन पर वे खुद के लिए घर बनवा सकते है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Bhajan Lal Sharma

Bhajan Lal Sharma

Advertisment

राजस्थान सरकार ने ऐतिहासिक फैसला लिया है. सरकार ने प्रदेश के 34 हजार विमुक्त, घुमंतू और अर्धघुमंतू परिवारों को मुफ्त भूखंड देने का निर्णय लिया है. फैसलों को इन समुदाय के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा. 

यह खबर भी पढ़ें- Haryana: ‘मौलवी ने मुझे राम-राम कहा’, सीएम योगी ने सुनाई जम्मू-कश्मीर यात्रा की कहानी

परिवार को आत्मनिर्भर बनाया जाए

पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि हम उन परिवारों को चिन्हित कर चुके हैं. दो अक्टूबर 2024 को उन्हें जमीन का मुफ्त पट्टा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि समुदाय सदियों से उपेक्षित है. उनके पास अपना खुद का आशियाना नहीं था. सरकार का लक्ष्य है कि इन परिवार को आत्मनिर्भर बनाया जाए. इन्हें मुख्यधारा में लाया जाए. पट्टा वितरण दो अक्टूबर को होगा. राजस्थान सरकार की योजना से 32 घुमंतू जातियों को लाभ मिलेगा. 

रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्येक परिवार को अधिकतम 300 वर्गमीटर का पट्टा दिया जाएगा, जिसपर लिखा होगा कि यह खरीदने और बेचने के लिए नहीं है.

यह खबर भी पढ़ें- Israel in Lebanon: इस्राइल के हमले से खौफजदा लेबनान, अब तक 10 लाख लेबनानियों ने छोड़ा घर

आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य की कुल जनसंख्या का करीब छह से आठ प्रतिशत हिस्सा विमुक्त, घुमंतू और अर्धघुमंतू समुदाय का है. इन समुदाय के लोगों के पास पहचान पत्र नहीं हैं, जिस वजह से इन लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था.

यह खबर भी पढ़ें- Ram Rahim: फिर 21 दिनों की पैरोल पर बाहर आना चाहता है राम रहीम, सरकार ने चुनाव अधिकारी के पास भेजा मामला

सरकार का कहना है कि इन समुदाय ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्हें सम्मानित करने की आवश्यकता है. इस योजना से समुदाय के लोगों को अपना घर बनाने और आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा. राजस्थान सरकार का फैसला, उपरोक्त जातियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. 

यह खबर भी पढ़ें- US: संयुक्त राष्ट्र में चीन पर बरसे एस जयशंकर, गाजा-यूक्रेन की स्थिति पर जताई चिंता, कहा- ग्लोबल साउथ पिछड़ रहा है

Advertisment
Advertisment
Advertisment