आज 34 हजार परिवारों को फ्री में जमीन दी जाएगी. यह फैसला राजस्थान सरकार ने लिया है. राजस्थान सरकार यह जमीन प्रदेश की विमुक्त, घुमंतू और अर्धघुमंतू परिवारों को देगी. राजस्थान सरकार का यह फैसला उपरोक्त समुदाय के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए अहम जाना जा रहा है.
क्या बोले कैबिनेट मंत्री
पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने हाल ही में बताया था कि हमने उन परिवारों को चिन्हित कर लिया है. दो अक्टूबर 2024 को जमीन का मुफ्त पट्टा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि समुदाय सदियों से उपेक्षित रहा है. उनके पास अब तक खुद का आशियाना तक नहीं है. सरकार का लक्ष्य है कि इन परिवारों को आत्मनिर्भर बनाया जाए. इन्हें मुख्यधारा में वापस लाया जाए. दो अक्टूबर को पट्टा वितरण किया जाएगा. राजस्थान सरकार की योजना से 32 घुमंतू जातियां अभिभूत होंगी.
यह खबर भी पढ़ें- 'ईरान को चुकानी होगी अपनी गलती की कीमत', इजरायल पर हमले के बाद बोले पीएम बेंजामिन नेतन्याहू
रिपोर्ट के अनुसार, प्रत्येक परिवार को अधिकतम 300 वर्गमीटर का पट्टा दिया जाएगा. उस पर लिखा होगा- यह जमीन खरीदने और बेचने के लिए नहीं है.
यह खबर भी पढ़ें- Good News: दिवाली से पहले रिकॉर्ड सस्ती हुई Electric Car, अब बाइक की कीमत में घर ले आइए नई गाड़ी
इस वजह से अब तक नहीं मिल पाया लाभ
मंत्री ने बताया कि प्रदेश की कुल आबादी का करीब छह से आठ परसेंट हिस्सा विमुक्त, घुमंतू और अर्धघुमंतू समुदाय का है. इन समुदाय के लोगों के पास पहचान पत्र नहीं है, जिस वजह से इन लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था.
यह खबर भी पढ़ें- मकान मालिकों के लिए आई बुरी खबर, अब किराए पर नहीं दे पाएंगे अपना घर! सरकार ने बदले नियम
आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
सरकार का कहना है कि यह समुदाय देश की आजादी के लिए लड़ा है. देश की आजादी में इन समुदायों की खास भूमिका है. उन्हें सम्मानित करने की आवश्यकता है. योजना से समुदाय के लोगों को अपना घर बनवाने और आत्मनिर्भर बनने का मौका मिलेगा. राजस्थान सरकार का यह फैसला, उपरोक्त जातियों के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.