Rajasthan Free Scooty Yojana: देश में राज्य सरकारों और केंद्र सरकार की तरफ कई लोकहितकारी योजनाओं की शुरुआत की गई है. इन योजना का मुख्य उदेश्य गरीब व बेसहारा लोगों की मदद करना है, ताकि उनका आर्थिक व सामाजिक जीवन ऊंचा उठ सके. क्योंकि इस समय सरकार की प्राथमिका में देश की आधी आबादी यानी लड़कियां हैं, इसलिए महिलाओं को लेकर कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की शुरुआत की गई है. इस क्रम में राजस्थान सरकार ने काली बाई भील स्कूटी योजना की शुरुआत की है.
यह खबर भी पढ़ें- वाह! महिलाओं के खाते में पैसे भेज रही मोदी सरकार! तुरंत चेक करें अपना अकाउंट
सरकार की तरफ से फ्री स्कूटी प्रदान की जा रही
काली बाई भील स्कूटी योजना के अंतर्गत सरकार की तरफ से फ्री स्कूटी प्रदान की जा रही है. इस योजना का उदेश्य राजस्थान की छात्राओं के भविषय को रोशन करना है. इस योजना के दायरे में 10वीं और 12वीं की मेधावी छात्राएं आती हैं, जिनको फ्री में नई स्कूटी वितरित की जाती है. राजस्थान काली बाई भील स्कूटी योजना की शुरुआत 2020-21 में की गई थी. इस योजना में आवेदन करने वाले छात्राओं के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही छात्राएं राजस्थान की मूल निवासी होनी चाहिएं. योजना का लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि छात्रा ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ परीक्षा पास की हो. आपको बता दें कि राजस्थान के किसी भी डिग्री कॉलेज में ग्रेजुएशन में दाखिला ले चुकी छात्राओं को भी इस योजना का लाभ मिलेगा. इसके साथ ही छात्रा ने 12वीं पास के बाद ग्रेजुएशन में दाखिला लेने के बीच एक साल का गैप ना किया हो.
यह खबर भी पढ़ें- हो गया खुलासा! बाबा सिद्दीकी को क्यो मारा? हैरान कर देगा सलमान के दोस्त की मौत का असली सच
आवेदन के लिए इन जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत
- 10वीं/12वीं की मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- राजस्थान का मूल निवास प्रमाण-पत्र
- जाति प्रमाण-पत्र
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- कॉलेज फीस की रसीद
- कॉलेज में एडमिशन का प्रूफ
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आइडी