Ration Card News: आप भी राशन कार्ड धारक हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि अभी-अभी सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों को बड़ा झटका दिया है. खास बात यह है कि झटका एक दो नहीं बल्कि लाखों राशन कार्ड धारकों को दिया गया है. जी हां सरकार ने एक झटके में लाखों राशन कार्ड होल्डर्स के नाम अपनी सूची से हटा दिए हैं. इसका सीधा मतलब है कि अब ये लाखों लोग मुफ्त में राशन नहीं ले पाएंगे.
क्या लिया गया फैसला
दरअसल ये फैसला राजस्थान सरकार की ओऱ से लिया गया है. राजस्थान में सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से लाखों राशन कार्ड धारकों का नाम हटा दिया है. बता दें कि जरूरतमंद लोगों के लिए सरकार की ओर से यह योजना चलाई जा रही है. जिसके तहत लोगों को मुफ्त या फिर नाम मात्र के शुल्क पर राशन मुहैया कराया जाता है.
यह भी पढ़ें - Big News: PM Awas Yojana ग्रामीण की नई सूची जारी, ऐसे चेक करें अपना नाम
क्यों काटे गए राशन कार्ड धारकों के नाम
सरकार की ओर से अचानक लाखों राशन कार्ड होल्डर्स के नाम हटाने के पीछे एक बड़ी वजह है. दरअसल सरकार ने राशन कार्ड जारी करने के लिए कई तरह की पात्रताएं रखी हैं. इनमें से जिन राशन कार्ड धारकों ने इन पात्रताओं को पूरा नहीं किया है उनके नामों सूची से हटा दिया जाता है.
राशन कार्ड पर क्या-क्या सुविधा
बता दें कि सरकार की ओर से राशन कार्ड पर कई तरह की सुविधाएं सरकार की ओर से दी जाती है. इस योजना के तहत गेहूं, चावल, सिलेंडर से लेकर केरोसिन आदि कम कीमत पर या फिर काफी कम कीमत पर दिया जाता है.
इन लोगों को नाम सूची से हटाए गए
सरकार की ओऱ से राशन कार्ड लिस्ट से नाम हटाने की सबसे बड़ी वजह उनके दस्तावेजों में गड़बड़ियां. किसी का आधार लिंक नहीं तो किसी आईडी में गड़बड़ी भी पाई गई है. बता दें कि नामों को हटाए जाने के बाद राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से दी जाने वाले 450 रुपए में गैस सिलेंडर जैसी अहम सुविधी भी नहीं मिलेगी.
यह भी पढ़ें - सुबह-सुबह सोने की कीमतों में आई सबसे बड़ी गिरावट, अब सिर्फ 44 हजार में मिलेगा 1 तोला गोल्ड
ऐसे शामिल होगा दोबारा नाम
कई राशन कार्ड धारकों के नाम सिर्फ इस वजह से हटे हैं क्योंकि उन्होंने अपने ई-केवाईसी नहीं करवाया है. जब आप ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं तो आपको सरकार अपनी सूची से बाहर कर देती है. ऐसे में अगर आप दोबारा अपना नाम लिस्ट में शामिल करना चाहते हैं तो आपको ई-केवाईसी जरूर करवाएं.