राशन कार्ड गरीब और जरुरतमंद परिवार के लिए अहम दस्तावेज है. इससे सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया जा सकता है. कोरोना महामारी के वक्त सरकार ने एक खास योजना शुरु की, जिससे देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है. यह योजना सिर्फ जरुरतमंद लोगों के लिए है पर कुछ अपात्र लोगों ने भी राशन कार्ड बनवा लिया है. अगर आपने भी ऐसा ही किया है तो सावधान हो जाएं, क्योंकि सरकार अब राशन कार्ड धारकों की दोबारा जांच करवा रही है.
देश भर में सरकार अब राशन कार्ड धारकों का दोबारा सत्यापन करवा रही है. अगर आपने पात्र न होते हुए भी राशन कार्ड बनवा लिया है तो आपको परेशानी होने वाली है. क्योंकि अगर सत्यापन में आप दोषी पाए जाते हैं तो आपको जुर्माना और जेल दोनों हो सकते हैं. ऐसे में यह जानना अहम है कि किन लोगों को पात्र माना जाएगा और किन्हें नहीं.
CM Yogi Death Threat: सीएम योगी को जान से मारने की धमकी, चौंकाने वाला वजह उजाड़ देगा होश
राशन कार्ड के लिए पात्रता नियम
अगर आपके पास कार, ट्रैक्टर या फिर कोई चार पहिया वाला वाहन है तो आप राशन कार्ड के लिए अयोग्य हैं. वहीं, अगर आपके घर में फ्रिज, एसी या कोई अन्य लग्जरी सामान है तो भी आप पात्र नहीं हैं.
ग्रामीण क्षेत्र में अगर आपकी सालाना आया दो लाख रुपये और शहरी क्षेत्र में आपकी आय तीन लाख से अधिक है तो भी आप राशन कार्ड का लाभ नहीं ले सकते हैं. आप अगर इनकम टैक्स रिटर्न भरते हैं तो भी आप इस योजना के लिए योग्य नहीं हैं.
परिवार में अगर किसी के पास सरकारी नौकरी है तो भी आप राशन कार्ड के लिए अयोग्य हैं. इसके अलावा, अगर आपके नाम पर 100 गज से अधिक जमीन है तो भी आप राशन कार्ड नहीं रख सकते.
अपना राशन कार्ड सरेंडर करें
आप अहर इनमें से किसी भी श्रेणी में आते हैं तो आप स्वयं अपना राशन कार्ड सरेंडर कर दें. आपने अगर ऐसा नहीं किया और सत्यापन में पकड़े जाते हैं तो आपको जुर्माना और कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.