Ration Card Rule: सरकार की ओर से देश के करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन मुहैया कराया जा रहा है. सरकारी योजना के जरिए लोगों राहत देने का काम किया जा रहा है. लेकिन अचानक केंद्र सरकार की ओर से एक अहम फैसला लिया गया है. इस फैसले के तहत कई लोगों का नाम फ्री राशन से काट दिया गया है. यानी इन लोगों के राशन कार्ड ही निरस्त कर दिए जाएंगे. दरअसल खाद्दान्न सुरक्षा मंत्रालय की ओर से राशन कार्ड धारकों के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है. इस बदलाव के तहत लोगों के नाम मुफ्त राशन स्कीम से हटा दिए गए हैं.
नए साल पर लगेगा बड़ा झटका
खाद्दान्न सुरक्षा मंत्रालय की ओर से राशन कार्ड धारकों के नियमों में बदलाव का असर आने वाले साल यानी वर्ष 2025 में देखने को मिलेगा. क्योंकि साल की शुरुआत में ही कई लोगों के नाम इस सूची से हटा दिए जाएंगे. ऐसे में मुफ्त राशन लेने वालों के लिए एक किसी बड़े झटके की तरह होगा.
यह भी पढ़ें - आफत का सबसे बड़ा अलर्ट: घरों से नहीं निकल पाएंगे, लग रहा लॉकडाउन!
हर राज्य का अपना अलग नियम
बता दें कि राशन कार्ड जारी करने को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नियम चलाए जा रहे हैं. हालांकि कुछ नियम केंद्र की ओर से तय किए जाते हैं और इन नियमों का पालन सभी राज्य के राशन कार्ड धारकों को करना होता है. नया बदलाव भी इसी निमय के तहत किया जा रहा है. इसमें सरकार की ओर से कुछ राशन कार्ड धारकों को इस सूची से अलग किया जा रहा है.
इन लोगों को राशन कार्ड से हटेंगे नाम
सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जिन राशन कार्ड धारकों के पास चार पहिया वाहन हैं, उनके नाम अब कार्ड में शामिल नहीं रहेंगे. नए साल की शुरुआत के साथ ही इनके नामों को काट दिया जाएगा. इसके साथ ही इन लोगों का मुफ्त राशन का सपना भी खत्म हो जाएगा. इसके अलावा जिन लोगों का नाम राशन कार्ड में शामिल है और आधार कार्ड नहीं है तो उन लोगों के लिए भी परेशानी बढ़ सकती है.
यह भी पढ़ें - अभी-अभी इस दिग्गज नेता के निधन से पसरा सन्नाटा, देश में दौड़ी शोक की लहर
ई-केवाईसी भी जरूरी
राशन कार्ड धारकों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी जो बात है वह यह कि उनका आधार और ई-केवाईसी होना अनिवार्य है. जिन राशन कार्ड धारकों ने ई-केवाईसी नहीं करवाया है तो उनका नाम भी आने वाली सूची से हटा दिया जाएगा. फिलहाल सरकार की ओर से जिनका नाम शामिल है उसकी सूची आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - सावधान: बैंक में जमा कर रहे हैं कैश तो हो जाएं अलर्ट, देना पड़ेगा 60 फीसदी टैक्स