भारत के नागरिकों के लिए बहुत सारे दस्तावेज आवश्यक होते हैं. दस्तावेजों की जरुरत लोगों को आए दिन कहीं न कहीं पड़ ही जाती है. इनमें पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड , आधार कार्ड और वोटर कार्ड जैसे दस्तावेज शामिल हैं. सभी दस्तावेज बेहद जरूरी हैं. हर आईडी का अपना अलग काम होता है. राशन कार्ड की मदद से लोगों को कम कीमत पर राशन दिया जाता है.
राशन कार्ड के इस्तेमाल से लोगों को कई योजनाओं का लाभ दिया जाता है. सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए हाल ही में ई-केवाईसी जरूरी कर दिया है. सरकार उन धारकों के राशन कार्ड को रद्द कर देगी, जिनके अब तक केवाईसी नहीं हुए हैं. ई-केवाईसी राशनकार्ड धारकों के लिए बहुत जरुरी है. ऐसे में फ्रॉड भी शुरू हो गए हैं, लोगों के साथ ई-केवाईसी के नाम पर काफी अधिक फ्रॉड हो रहा है. आइये जानते हैं, कैसे आप इस फ्रॉड से बच सकते हैं.
ऐसे ठगते हैं ठग
सभी राशन कार्ड धारकों को खाद्य आपूर्ति विभाग ने केवाईसी करवाने के लिए कहा है. नजदीकी राशन दुकान पर जाकर राशन कार्ड धारक ई-केवाईसी करवा सकते हैं. मौके का फायदा अब ठग भी उठा रहे हैं. राशन कार्ड केवाईसी के नाम पर ठग लोगों को फर्जी कॉल कर रहे हैं. ठग लोगों को तुरंत ई-केवाीसी करवाने का लालच दे रहे हैं. ई-केवाईसी के नाम पर ठग फर्जी मैसेज भेज रहे हैं, मैसेज में एक लिंक होता है, लिंक पर क्लिक करते ही फोन हैक हो जाता है. वे आपकी सारी जानकारी चोरी कर लेते हैं.
इन बातों को रखें ध्यान
अगर आपके राशन कार्ड की ई-केवाईसी नहीं हुई है और आपको इसके लिए कोई अंजान फोन आ रहा है, तो आशंका है कि वह कोई ठग भी हो सकता है. ध्यान रहे ई-केवाईसी के लिए प्रशासन की ओर से कोई कॉल नहीं किया जाता. आपके पास जब भी ऐसा कोई कॉल आए तो उनकी बातों पर ध्यान न दें. किसी भी लिंक पर क्लिक न कर दें. ऐसा किया तो आपका अकाउंट खाली हो जाएगा.