राशन कार्ड में बड़ा बदलाव: गेहूं, चना के साथ सरकार दे रही 10 और मुफ्त चीजें सरकार का बड़ा ऐलान

राशन कार्ड इस्तेमाल करने वालो के लिए आ गई अब तक की सबसे बड़ी खबर. देखते ही देखते सरकार ने उठाया ऐसा कदम कि अब 80 करोड़ लोगों को मिलेगा 10 गुना राशन.

राशन कार्ड इस्तेमाल करने वालो के लिए आ गई अब तक की सबसे बड़ी खबर. देखते ही देखते सरकार ने उठाया ऐसा कदम कि अब 80 करोड़ लोगों को मिलेगा 10 गुना राशन.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Ration Card Latest Update

Ration Card Scheme: बिलकुल अभी मोदी सररकार की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है. दरअसल मुफ्त राशन स्कीम के बारे में तो आप जानते ही होंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि इसके तहत सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. अब मुफ्त राशन में गेहूं और चना ही नहीं बल्कि अन्य कई खाने की सामग्री भी मुफ्त दी जाएगी. नए साल से पहले सरकार के इस ऐलान के बाद घरों में खुशी का माहौल है. 

Advertisment

गेहूं, चना के साथ मिलेंगी ये चीजें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब तबके को ध्यान में रखते हुए कई योजनाओं को शुरू किया है. पीएम गरीब अन्नमूलन योजना यानी PMGAY के तहत लोगों को बड़ा फायदा भी मिल रहा है. लोगों को इस योजना के तहत राशन की वस्तुएं बिलकुल मुफ्त दी जा रही हैं. 

10 चीजें भी मिलेंगी फ्री चीजें

मोदी सरकार की ओर से एक बड़ा फैसला लेते हुए गेहूं, चना मुफ्त दिया जा रहा था. लेकिन अब सरकार ने इन वस्तुओं में बड़ा इजाफा कर दिया है. इसके तहत अब 10 चीजें फ्री मुहैया कराई जाएंगी. 

ये चीजें भी मुफ्त ले सकेंगे लोग

सरकार की ओर से चावल, सरसों का तेल समेत कई चीजों को शामिल किया है. इसमें कुछ मसाले और मिलेट्स भी शामिल हैं. इससे निश्चित रूप से लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा. बता दें कि मोदी सरकार की ओर से देश के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की सुविधा दी जा रही है. 

क्यों शामिल की गई ज्यादा वस्तुएं

सरकार की ओर से ज्यादा वस्तुएं शामिल करने के पीछे एक बड़ी वजह है. दरअसल लोगों की जीवन गुणवत्ता को बेहतर बनाना है. इस फैसले के बाद करोड़ों लोगों की रसोई का खर्च कम होगा जबकि कुछ का तो खर्च ही बच जाएगा. 

राशन कार्ड में हो गए बदलाव

केंद्र सरकार की ओर से राशन कार्ड योजना के तहत चीनी, दाल के साथ-साथ मसाले, तेल और अन्य कई वस्तुओं को भी मुफ्त देने का फैसला किया गया है. इन खाद्य पदार्थों को शामिल करने का मकसद सिर्फ लोगों का पेट भरना नहीं बल्कि उन तक पोषक तत्व पहुंचाना भी है. इसको लेकर सरकार की ओर से अहम निर्देश भी जारी किए गए हैं. इसके तहत कोटेदारों को कहा गया है कि वह इन चीजों की आपूर्ति सुनिश्चित करें. 

utility news News utility news today Utility News Latest News latest utility news today Latest Utility News Latest Utility utility Ration Card- Aadhar Card Latest News Ration Card- Aadhar Card Link One Ration Card One Nation One Ration Card duplicate ration card bpl ration card new rules updates BPL Ration Card Holders BPL Ration Card Ration Card ration card news
Advertisment