Minimum Balance in Bank Account: आज हम में से लगभग सभी लोगों का किसी न किसी बैंक में अकाउंट है. किसी ने बैंक बचत खाता खुलवाया है तो किसी का सैलरी अकाउंट है. यहां तक कि सरकार से मिलने वाली अधिकांश योजनाओं का फायदा भी अब इन्हीं बैंक खातों के माध्यम से मिलने लगा है. ऐसे में अगर आप भी बैंक अकाउंट होल्डर हैं तो यह खबर पढ़कर आपको झटका लग सकता है. क्योंकि देश के केंद्रीय बैंक आरबीआई ने हाल ही में एक नया अपडेट जारी किया है. आरबीआई ने इस अपडेट में बताया है कि सभी अकाउंट होल्डर्स को अब अपने-अपने बैंक खातों में न्यूनतम राशि (मिनिमम अकाउंट) रखना अनिवार्य होगा.
यह खबर भी पढ़ें- खुशी से झूम उठेंगे पैन कार्ड वाले, अभी-अभी सरकार दे दिया बड़ा तोहफा
भारतीय रिजर्व बैंक ने किया बड़ा बदलाव
दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक ने पिछले दिनों अकाउंट में मिनिमम बैंक बैलेंस रखने से जुड़े नियमों में बदलाव किया है. ऐसे में अगर आप भी बैंक खाता धारक हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की होने वाली है. आपकी जानकारी में होगा कि हमारे बैंक अकाउंट की राशि कम होने के बाद बैंक की तरफ अलग-अलग चीजों पर तरह-तरह के चार्ज काटे जाने लगते हैं. लेकिन आरबीआई के नए नियम के अनुसार अब आपके खाते से कोई चार्ज नहीं काटा जाएगा. इसके साथ ही बैंक अब बंद पड़े खातों पर मिनिमम अमाउंट मेंटेन न रखने के लिए भी कोई जुर्माना नहीं लगा सकता.
यह खबर भी पढ़ें- Good News: अब केवल 7 रुपए में जिंदगीभर 60 हजार रुपए की पेंशन, इस धांसू स्कीम के दीवाने हुए लोग
अलग-अलग बैंकों में अलग-अलग मिनिमम बैलेंस रखने का नियम
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कॉरपोरेशन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक और देना बैंक समेत कई बैंकों में न्यूनतम बैलेंस के लिए 500 से 1000 रुपए की राशि ले रहे हैं. जबकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और आईडीबीआई की तरफ से ग्राहकों को 3,000 से 5,000 रुपए तक का मिनिमम अमाउंट रखने के लिए बाध्य किया जा रहा है.