Advertisment

2000 रुपए के नोटों को लेकर अब RBI ने दिया ये बड़ा अपडेट, जानकर आप भी चौंक जाएंगे

2000 रुपए नोटों को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से एक बड़ी अपडेट सामने आई है. इस अपडेट के बारे में जानकर आप भी चौंक जाएंगे. जी हां अब भी 2000 रुपए के नोट...

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
RBI Big Update On 2000 rupees Notes
Advertisment

RBI updates: नोट बंदी तो आप सभी को याद होगी. इस दौरान सरकार की ओर से 1000 और 500 रुपए के नोटों को बंद करने का ऐलान किया गया था. इसे बंद करने के पीछे कारण दिया गया था काली कमाई को वापस लाना या इस तरह के जो बड़े नोट हैं वो काले धन के रूप में जमा हो रहे हैं. ऐसे में इन्हें बंद करने का फैसला लिया गया और इनकी जगह 2000 रुपए, 500 रुपए और 200 के साथ-साथ 100 रुपए नए नोट लाए गए. 2016 के बाद सरकार ने 19 मई 2023 को देश की सबसे बड़ी करंसी यानी 2000 रुपए के नोट को भी बंद करने का ऐलान कर दिया. इसके बाद से अब तक ये नोट आरबीआई के पास जमा हो रहे हैं. लेकिन इस बीच रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसको लेकर एक बड़ा ऐलान किया है. 

RBI का 2000 के नोट को लेकर बड़ा बयान


2000 रुपए के नोटों को बंद करने के ऐलान के बाद से ही लोग धीरे-धीरे इस करेंसी को बैंकों में जमा कर रहे हैं. बैंकों से यह नोट सीधे आरबीआई के पास जा रहे हैं. लेकिन इस ऐलान के करीब डेढ़ साल बाद भी आरबीआई को पूरे नोट नहीं मिले हैं. यही वजह है कि आरबीआई की ओर से एक बड़ा बयान सामने आया है. 

यह भी पढ़ें - बल्ले-बल्ले: दिवाली से पहले सरकार का बड़ा तोहफा, फ्री सिलेंडर देने का किया ऐलान

अब इतने 2000 रुपए के नोट आना बाकी


2000 रुपए के नोटों को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का कहना है कि फिलहाल बाजार से हमारे पास 98 फीसदी नोट आ चुके हैं. लेकिन अब भी 2 फीसदी नोटों का आना बाकी है. बता दें कि इससे पहले आरबीआई की ओर से 3 जून को एक डेटा शेयर किया या था. इस दौरान आरबीआई ने कहा था कि 7755 करोड़ रुपए के नोट वापस नहीं आए हैं. जबकि जब इन नोटों को बंद करने का ऐलान किया गया था तब बाजार में 3.56 लाख करोड़ रुपए के नोट चलन में थे. 

लीगल टेंडर बने रहेंगे


आरबीआई की ओर से जब ऐलान किया गया था तो तुरंत इन नोटों को बंद करने की बात नहीं कही गई थी. इसे समय-समय पर लोग लौटा सकते हैं. हालांकि इनके सर्कुलेशन पर रोक लगाई गई थी. लेकिन अब कोई बैंक में लौटाता है तो उसे इसके बदले रुपए मिलेंगे. बता दें कि अब भी इंडिया पोस्ट के जरिए लोग 2000 रुपए के नोट दे सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - खुशखबरी : दिन निकलते ही आई बड़ी खुशखबरी, हर खाते में जमा होंगे 2500 रुपए, जश्न का माहौल

RBI 2000 banknote 2000 Currency 2000 currency notes 2000 Bank note 2000 ka note 2000 ka note ban news 2000 currency note banned 2000 exchange rule in hindi
Advertisment
Advertisment
Advertisment