PM Internship Scheme: देश में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार हर कदम नई-नई स्कीम लेकर आ रही है. कुछ ही दिन पहले पीएम मोदी ने इंटर्नशिप योजना की घोषणा की थी. जिसे लेकर नोटिफिकेशन आ गया है. आगामी 12 अक्टूबर से योजना के लिए आवेदन शुरू कर दिये जाएंगे. आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने युवाओं को रोजगार के काबिल बनाने के मकसद से पायलट प्रोजेक्ट को शुरू किया है. इंटर्नशिप एक साल के लिए होगी और चयनित युवाओं को हर महीने 5 हजार रुपये की वित्तीय सहयाता दी जाएगी. यहि नहीं इंटर्नशिप की शुरूआत में ही संबंधित कंडीडेट के खाते में 6000 रुपए की धनराशि भेजी जाएगी..
टॉप 500 कंपनियों में इंटर्शिप करने का मौका
जानकारी के मुताबिक, पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत युवाओं को भारत की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा. स्कीम का लक्ष्य अगले पांच सालों में लगभग एक करोड़ युवाओं का स्किल डवलपमेंट है. ताकि उन्हें नौकरी खोजनी न पड़े, बल्कि खुद नौकरी उन्हें खोजेकर रोजगार दे. पीएम इंटर्नशिप के लिए चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को एकमुश्त 6 हजार और प्रतिमाह 5 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी. 12 अक्टूबर से पात्र युवा योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं...
दशहरा के दिन से आवेदन कर सकेंगे पात्र युवा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस योजना पर 800 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है. इस योजना में देश की कई कंपनियों ने रुचि दिखाई है. हाल ही में ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म ईजमाईट्रिप ने अगले 3 से 6 महीनों में 500 से अधिक इंटर्न नियुक्त करने की घोषणा की है. इस योजना के लिए युवा 12 अक्टूबर की मध्य रात्रि से आवेदन कर सकेंगे. 10 अक्टूबर तक कंपनियां अपनी जरूरतों के मुताबिक इंटर्नशिप की जानकारी देंगी. साथ ही आवेदन के आधार पर पात्र युवकों को जरूरत के हिसाब से बुलाया जाएगा...
ऐसे करें आवेदन
पीएम इंटर्नशिप के लिए इच्छुक उम्मीदवार www.pminternship.mca.gov.in वेबसाइट पर विजिट करें. स्कीम के तहत लिए गए आवेदनों को 26 अक्टूबर तक शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. सरकार ने इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए विजयदशमी का शुभ दिन चुना है. अभी तक इस योजना में 111 कंपनियां शामिल हो चुकी हैं, इसके अलावा महाराष्ट्र, उत्तराखंड, तेलंगाना और गुजरात राज्य शामिल हैं.
क्या है योग्यता
अगर आप भी पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो कैंडिडेट की उम्र सीमा 21 से 24 साल निर्धारित की गई है. इसके अलावा परिवार की सालाना आय 8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए. यही नहीं, मौजूदा समय में फॉर्मल डिग्री कोर्स या नौकरी कर रहे लोगों को योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.