Advertisment

Big News:अभी-अभी भारतीयों के लिए कनाडा जाने का बदला नियम! जानें ट्रूडो ने क्या लिया फैसला

भारतीयों के लिए कनाडा जाने के नियमों में आ गया है बड़ा बदलाव, बीते कुछ दिनों में दोनों देशों के बीच संबंधों में आई तल्खी के बीच प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने लिया बड़ा फैसला.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Rule Changed For Indian to Travel Canada
Advertisment

Big News: बीते कुछ वक्त से कनाडा के साथ भारत के संबंधों में तल्खी देखने को मिली है. दोनों देशों के रिश्तों में आ रही खटास के बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है. इस खबर ने हर किसी को चौंका दिया है. दरअसल अब कनाडा जाने के लिए भारतीयों को नए नियम का सामना करना होगा. इस नए नियम से भारतीयों की परेशानी बढ़ सकती है. आइए जानते हैं जस्टिन ट्रूडो ने क्या फैसला लिया है. 

यह भी पढ़ें - अभी-अभी अमित शाह के लिए आई बुरी खबर, हाई अलर्ट पर एयरफोर्स

India-Canada Relations पर पड़ेगा असर

हालांकि बीते कुछ समय में India-Canada Relations में वो बात नहीं रही है. लेकिन ट्रूडो के एक और बड़े फैसले के बाद इन संबंधों में औऱ दूरी बन सकती है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत पर बिना सबूतों के कई आरोप लगाए हैं.

वहीं भारत की ओर से इन सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कई सबूत भी पेश किए गए हैं. यही नहीं भारत ने अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर ट्रूडो से भी कई सबूतों की मांग की है जो अब तक ट्रूडो एंड कंपनी दे नहीं पाई है. माना जा रहा है कि अब ट्रूडो ने एक और कदम उठाकर भारतीयों को परेशान करने की कोशिश की है. 

यह भी पढ़ें - Bad News: नहीं मिलेगा राशन, न फ्री बिजली, बंद होंगी ये योजनाएं, सुप्रीम कोर्ट ने कह दी बड़ी बात

कनाडा जाते वक्त होगा ये काम

कनाडा जाने के लिए भारतीयों के सामने एक बड़ी मुश्किल आई है. दररअसल ट्रूडो ने भारतीयों की अतिरिक्त सुरक्षा जांच करने का फैसला लिया है. यानी कनाडा यात्रा के लिए भी इंडियन्स को इस नए नियम का सामना करना होगा. भारत से आने वाले यात्रियों के लिए कनाडा ने एक्स्ट्रा सिक्योरिटी इन्वेस्टिगेशन लागू कर दिया है. 

यह भी पढ़ें - आफत का अलर्ट! 15 राज्यों को लेकर जारी हुई बड़ी चेतावनी, लगने वाला है लॉकडाउन!

नए नियम के तहत क्या-क्या होगा

- कनाडा में भारतीयों के लिए शुरू किए निमय के तहत यात्रियों की अतिरिक्त जांच की जाएगी
- भारतीय यात्रियों की स्क्रीनिंग में अब एक्स्ट्रा टाइम लगेगा. 
- भारतीय ट्रेवलर्स को इमिग्रेशन के दौरान ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. 
- कैनेडियन एयर ट्रांसपोर्ट सिक्योरिटी अथॉरिटी की ओर से ये जांच की जाएगी. ऐसे में यात्रियों के समय की बर्बादी होगी. 
- जांच के दौरान कुछ भी संदिग्ध पाए जाने पर यात्री को वापस भेजा जा सकता है, अन्य कोई बड़ा कदम भी उठाया जा सकता है. कानूनी संबंधी प्रक्रिया से भी गुजरना पड़ सकता है. 

utility news in hindi utility Utility News Latest News utility news today Latest Utility News latest utility news today utility breaking news India-Canada relation India-Canada relations india canada relationship india canada relation news justin trudo Rule changed Utility News Headlines Latest Utility New Rule pm justin trudo indian canada
Advertisment
Advertisment
Advertisment