Advertisment

IRCTC Tour Packages: सावन में करना चाहते हैं महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर के दर्शन, ऐसे बुक करें 5 दिन की ट्रिप

IRCTC Tour Packages:अगर आप सावन में भगवान शंकर के दर्शन करना चाहते हैं तो आप महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर के दर्शन के लिए आईआरसीटीसी टूर पैकेज बुक कर सकते हैं। आइये जानते हैं कैसे करें बुकिंग.

author-image
Anurag Tiwari
एडिट
New Update
 IRCTC Tour Packages

IRCTC Tour Packages

 IRCTC Tour Packages: IRCTC(आईआरसीटीसी ) ने सावन के पवित्र महीने में भगवान शिव के भक्तों के लिए एक विशेष टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज के जरिए श्रद्धालु महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर जैसे प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकते हैं. इस टूर पैकेज की खासियत यह है कि श्रद्धालुओं को धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन के साथ-साथ सुविधाजनक यात्रा का अनुभव भी मिलेगा.

Advertisment

पैकेज बुकिंग की जानकारी

Advertisment

इस टूर पैकेज की कीमत ₹14165 है और यह हर बुधवार के लिए उपलब्ध है. श्रद्धालु अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी बुधवार को यह पैकेज बुक कर सकते हैं. इस पैकेज को बुक करने के लिए आप नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:

8287930620

8287930712

यात्रा का पूरा कार्यक्रम

Advertisment

यात्रा स्थलों की सूची

  • ओंकारेश्वर मंदिर
  • महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग
  • काल भैरव मंदिर

यात्रा की अवधि: यह ट्रिप कुल 04 रात और 05 दिनों की होगी, जिसमें आपको धार्मिक स्थलों के दर्शन के साथ आरामदायक आवास और यात्रा सुविधाएं मिलेंगी.

Advertisment

खर्च की जानकारी

सिंगल ऑक्यूपेंसी: यदि आप अकेले यात्रा करते हैं, तो आपको ₹27045 खर्च करना होगा.

डबल ऑक्यूपेंसी: दो लोगों के लिए खर्च ₹16045 प्रति व्यक्ति होगा.

Advertisment

ट्रिपल ऑक्यूपेंसी: तीन लोगों के लिए प्रति व्यक्ति खर्च ₹14165 होगा.

बच्चों के लिए खर्च: यदि आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा है और उसके लिए आप अलग से बेड लेते हैं तो खर्च ₹11460 होगा. अगर आप बेड नहीं लेते हैं तो खर्च ₹9999 होगा.

पैकेज में शामिल सुविधाएं

  • आने-जाने के लिए AC 3-Tier का टिकट
  • 2 रात ट्रेन में, 1 रात ओंकारेश्वर होटल में और 1 रात उज्जैन के होटल में ठहरने की व्यवस्था
  • कहीं भी आने-जाने के लिए AC कार की सुविधा
  • होटल में मेन्यू के आधार पर ब्रेकफास्ट और डिनर

पैकेज में शामिल नहीं होने वाली चीजें

  • ट्रेन यात्रा के दौरान खाना
  • दिन का लंच
  • कहीं भी एंट्री टिकट का पैसा
  • लॉन्ड्री, टिप्स, मिनरल वाटर, टेलीफोन चार्ज
  • फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के टिकट
  • आरती दर्शन के लिए टिकट
  • लाइन दर्शन के लिए टिकट
  • पैकेज में दिए गए मेन्यू के अलावा किसी भी खाने का खर्च

कैंसिलेशन पॉलिसी

यदि आप यात्रा शुरू होने से 15 दिन पहले टिकट कैंसिल करते हैं, तो ₹250 काटकर रिफंड मिलेगा. 8 से 14 दिन पहले कैंसिल करने पर 25% कटेगा, 4 से 7 दिन पहले कैंसिल करने पर 50% कटेगा, और 4 दिन पहले या उसके बाद कैंसिल करने पर कोई रिफंड नहीं मिलेगा.

इस लिंक मे जाकर बुक करें पैकेज - https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDR011

 

यह खबर भी पढ़ें-  Bank Holidays 2024: 31 जुलाई से पहले निपटा लें अपने काम, अगस्त में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक

 

India Railways IRCTC
Advertisment
Advertisment