Salman Khan: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के भाईजान और सुपरस्टार सलमान खान की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. काले हिरण केस में उन्हें लगातार बिश्नोई समाज की ओर से धमकियां मिल रही हैं. माफी मांगने की मांग तो अब समाज पीछे छोड़ चुका है, लेकिन इन सबके बीच एक बार फिर सलमान खान को धमकी मिली है. ये धमकी और किसी ने नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने दी है. जी हां लॉरेंस के भाई ने एक बार सलमान खान को चेतावनी दी है कि जो कहा जा रहा है वह कर लो वरना इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा.
क्या बोला बिश्नोई का भाई
लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. बताया जा रहा है कि वह यहीं से अपना नेटवर्क ऑपरेट कर रहा है. 26 वर्ष पुराने मामले ने एक बार फिर इतना तूल पकड़ लिया है कि सलमान खान कि सिक्योरिट कई गुना बढ़ा दी गई है. बाबा सिद्दीकी की मौत और इसके साथ ही सलमान खान समेत कई अन्य दिग्गजों के हिट लिस्ट में शामिल होने के बाद अब मामला काफी संवेदनशील हो गया है. इस बीच लॉरेंस के भाई रमेश बिश्नोई ने सलमान खान को एक और धमकी दे दी है.
यह भी पढ़ें - सलमान खान को बचाएंगे पीएम मोदी! जानें अब क्या बोला बिश्नोई समाज
रमेश बिश्नोई ने कहा है कि सलमान खान जितना जल्दी माफी मांग लेंगे उतना अच्छा होगा. एक मीडिया चैनल को दिए साक्षात्कार में रमेश बिश्नोई ने साफ कहा है कि वह अगर सलमान खान ने माफी नहीं मांगी तो अंजाम बहुत बुरा होगा. रूप कांप उठेगी. उन्होंने कहा है कि सलमान खान ने जिस काले हिरण का शिकार किया है उसे हमारा समाज भगवान की तरह मानता है.
बिश्नोई समाज के लिए जानवरी बहुत कीमती
रमेश बिश्नोई ने कहा है कि हमारे समाज के लिए सभी जानवर बहुत कीमती हैं. लेकिन काले हिरण को तो हम भगवान की तरह पूजते हैं. ऐसे में इस शिकार से पहले ही समाज आहत था अब सलमान खान और उनका परिवार जिस तरह के बयान दे रहा है इससे समाज में और गुस्सा है. पूरा समाज लॉरेंस बिश्नोई के साथ खड़ा है.
सलमान खान ने छोड़ा देश
लगातार जान से मारने की मिल रही धमकियों के बीच सलमान खान फिलहाल भारत से बाहर बताए जा रहे हैं. वह अपने एक जरूरी काम की वजह दुबई जा चुके हैं. बता दें कि फिल्म हम साथ-साथ हैं कि शूटिंग के दौरान काले हिरण के शिकार को लेकर सलमान खान पर आरोप लगाया गया है.
इस मामले में सलमान खान हाई कोर्ट ने 5 साल की सजा का ऐलान भी किया. हालांकि यहां से यह मामला देश की शीर्ष अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया और वहां से सलमान खान को जमानत पर रिहा कर दिया गया. हालांकि इस बीच कुछ वक्त उन्हें जोधपुर जेल में ही गुजारना पड़ा था.
यह भी पढ़ें - सलमान खान को पाकिस्तान से भी मिली धमकी! Video में लॉरेंस बिश्नोई के लिए ये क्या कह दिया