Alert: SBI की स्कीम में लगाया है पैसा तो अगले हफ्ते हो जाएगा खत्म

निवेश के लिहाज लोग नई-नई योजनाएं ढूंढते रहते हैं. आपने भी ऐसे ही निवेश के लिहाज से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एक खास योजना में निवेश किया है तो अलर्ट हो जाएं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
SBI Amrit Kalash Scheme Will End In Four Days
Advertisment

SBI Scheme: महंगाई के इस दौर में सुरक्षित भविष्य के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. आने वाले वक्त में किसी तरह की आर्थिक परेशानी न हो या फिर बच्चों की भविष्य सेफ हो जाए इसी मकसद से कई तरह की योजनाओं में निवेश करते हैं. लोगों की इसी निवेश आदत के चलते कई तरह की मनी मेकिंग स्कीम भी लॉन्च की जाती है. ऐसी ही योजनाएं देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी SBI की ओर से भी चलाई जाती है. एसबीआई के ऐसे ही योजनाओं में निवेश करने वालों के लिए एक बड़ी खबर है. अगर आपने भी एसबीआई की इस स्कीम में इन्वेस्ट किया है तो सावधान हो जाएं क्योंकि अगले हफ्ते यानी 1 अक्टूबर से ये योजना खत्म होने वाली है. इस योजना के साथ ही आपका पैसा भी कहीं खत्म न हो जाए. 

एसबीआई की ये योजना हो रही खत्म


बिना जोखिम के निवेश की चाह रखने वाले निवेशकों के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल एसबीआई अपनी बहुचर्चित योजना को खत्म करने जा रही है. एसबीआई की स्पेशल एफडी स्कीम जिसका नाम अमृत कलश योजना है वह जल्द ही बंद होने जा रही है. 

यह भी पढ़ें - अभी-अभी सरकार ने टोल टैक्स को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान, जानें क्या पड़ेगा असर

30 सितंबर है अमृत कलश योजना का अंतिम दिन


SBI की अमृत कलश योजना का आखिरी दिन 30 सितंबर है. इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को 7.60 फीसदी और आम ग्राहकों को 7.10 फीसदी वार्षिक ब्याज दिया जाता है. इस योजना की शुरुआत 12 अप्रैल 2023 को की गई थी. 

अब ये योजना देगी आपको अच्छी रिटर्न


एसबीआई की अमृत कलश योजना के बंद होने से पहले ही बैंक ने एक और एफडी वाली योजना शुरू कर दी है. इस योजना का नाम है अमृत वृष्टि योजना. ये योजना 444 दिन की है और इसमें ग्राहमकों को बेहतरीन रिटर्न मिलेगा. इस स्कीम की शुरुआत 15 जुलाई 2024 से की गई थी. 

इस योजना कितना मिल रहा ब्याज


अगर आप अमृत वृष्टि योजना में निवेश कर रहे हैं तो आपको सालाना 7.25 की दर से रिटर्न मिलेगा. जबकि वरिष्ठ नागरिक इस स्कीम में निवेश करते हैं उन्हें 7.75 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. बता दें कि इस योजना में कोई भी व्यक्ति 31 मार्च 2025 तक निवेश कर सकता है. 

इस योजना की खासियत है कि आप इसमें घर बैठे ही अपना पैसा लगा सकते हैं. इसके लिए आपको किसी भी ब्रांच में जाने की भी जरूरत नहीं पडे़गी. आपको नेट बैंकिंग और एसबीआई योनो ऐप के जरिए अपना एफडी अमाउंट तय करने और निवेश की सुविधा मिल जाती है. 

यह भी पढ़ें - दशहरे से पहले मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, हर खाते में आएंगे 1.5 लाख रुपए

sbi Latest SBI News SBI News in Hindi SBI News SBI FD Scheme Amrit Kalash Yojana
Advertisment
Advertisment
Advertisment