Advertisment

Bank Loan: SBI होम और कार लोन सहित सभी कर्ज होंगे महंगे, बैंक ने बढ़ाए एमसीएलआर की दरें

Bank Loan: भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों को झटका लगा है क्योंकि, बैंक ने एमसीएलआर में बढ़ोत्तरी की है. बैंक के इस फैसले से कर्जों में बढ़ोत्तरी होगी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
SBI Loans

SBI Loans

Advertisment

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने अपने ग्राहकों को झटका दे दिया है. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अलग-अलग समय के लिए मार्जनिल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट्स में 10 बेसिस पॉइंट्स में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है. एसबीआई की यह नई दरें आज गुरुवार 15 अगस्त 2024 से लागू हो गई है. एसबीआई ने लगातार तीसरे महीने एमसीएलआर में बढ़ोत्तरी की है. 

एसबीआई का नया एमसीएलआर तीन साल की अवधि के लिए है. यह अब नौ प्रतिशत से बढ़कर 9.10 प्रतिशत हो गया है. वहीं ओवर नाइट एमसीएलआर भी 8.20 प्रतिशत हो गया है, यह पहले 8.10 प्रतिशत था. 

न्यूज नेशन पर देखें पूरी डिटेल

लोन

पहले

अब 

ओवरनाइटः  8.10% 8.20%
एक महीना 8.35% 8.45%
तीन महीना 8.40%  8.50%
छह महीना 8.75% 8.85%
एक साल 8.85% 8.95%
दो साल 8.95% 9.05%
तीन साल 9.00% 9.10%

लगातार तीसरे महीने बढ़ोतरी

बता दें, एसबीआई ने जून-2024 से समय-समय पर एमसीएलआर को तीस प्रतिशत तक बढ़ाया है. एमसीएलआर न्यूनतम ब्याजदर है, जिसके नीचे कोई भी बैंक उधार नहीं दे सकता. हालांकि, इसमें आरबीआई द्वारा अनमुत कुछ मामलों को राहत है. अब आप सोच रहे होंगे कि एमसीएलआर रेट बढ़ने से क्या असर पड़ेगा तो बता दें, एमसीएलआर रेट के बढ़ने से होम लोन और कार लोन सहित अन्य कर्ज महंगे हो जाएंगे.

home loan sbi loan SBI Loan Rate
Advertisment
Advertisment
Advertisment