20 हजार का निवेश करें और 14 लाख से अधिक का पाएं रिटर्न, जानें एसबीआई की इस स्कीम के बारे में

एसबीआई की आरडी स्कीम में हर महीने छोटी-छोटी राशि का निवेश कर अच्छा रिटर्न कमाया जा सकता है. योजना में सामान्य नागरिकों से अधिक ब्याज दर वरिष्ठ नागरिकों को मिलता है.

एसबीआई की आरडी स्कीम में हर महीने छोटी-छोटी राशि का निवेश कर अच्छा रिटर्न कमाया जा सकता है. योजना में सामान्य नागरिकों से अधिक ब्याज दर वरिष्ठ नागरिकों को मिलता है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Investment File

SBI Investment (File)

हर व्यक्ति अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आज निवेश कर रहा है. निवेश के लिए म्यूचुअल फंड या फिर शेयर बाजार में निवेश आज के जमाने में बढ़ गया है. अगर आप भी ऐसेे ही किसे निवेश की तलाश में हैं, जिससे आपको अच्छा रिटर्न मिले तो आपके लिए यह काम की खबर है. क्योंकि एसबीआई ने एक खास स्कीम चलाई है, जिसमें से एक है आरडी स्कीम. इस स्कीम में निवेश करने पर आपका पैसा सेफ रहता है. इसमें आपको रिटर्न भी अच्छा मिलता है.  

हर महीने जमा करा होगा फिक्स्ड अमाउंट

Advertisment

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की आरडी स्कीम में कई लोगों ने अपना पैसा निवेश किया है. इसमें अच्छा ब्याज मिलता है. योजना में छोटी-छोटी राशि जमा करके आप अच्छी खासी रकम जमा कर सकते हैं. योजना में हर महीने आपको निश्चित राशि जमा करनी होता है. बाद में यह राशि ब्याज सहित वापस मिलती है. ब्याज दरें समय-समय पर बदलती रहती है. योजना में वरिष्ठ नागरिकों को अधिक ब्याज दर मिलता है.

वरिष्ठ और सामान्य नागरिकों को मिलेगा इतना ब्याज दर

सामान्य नागरिक को एक वर्ष के लिए 6.80 प्रतिशत का ब्याज दर मिलता है. वहीं, नागरिक को 7.30 प्रतिशत का ब्याज दर मिलता है. दो वर्ष के निवेश पर सामान्य को 7 प्रतिशत तो वरिष्ठ को 7.50 प्रतिशत, तीन से चार साल के लिए सामान्य को 6.50 तो वरिष्ठ को 7.0, पांच से 10 साल के लिए सामान्य नागरिक को 6.50 प्रतिशत तो वरिष्ठ नागरिक को 7.0 प्रतिशत का ब्याज दल मिलता है.  आप हर माह 100 रुपये से निवेश शुरू कर सकते हैं. अधिकतम निवेश राशि सौ रुपये के गुणांक में कितनी भी हो सकती है.  

 20 हजार के निवेश पर कितना फायदा होगा

अगर आप हर महीने 20 हजार रुपये का निवेश करते हैं तो साल भर में आप 2,40,000 रुपये इकट्ठे कर लेते हैं. पांच साल में निवेश राशि 12 लाख रुपये हो जाएगी. 6.5 प्रतिशत के ब्याज दर के साथ आप कुल 14,19,818 रुपये मिलेंगे.  

Investment Latest Utility News utility news today sbi latest utility news today Latest Utility
Advertisment