Advertisment

महिलाओं की नहीं थी उम्मीद! मोदी सरकार ने सच कर दिया बरसों पुराना सपना, अब मौजा ही मौजा

यह योजना सभी महिलाएं और लड़कियां जो है. नाबालिग लड़कियों के लिए उनके माता-पिता या अभिभावक खाता खोल सकते हैं और अब आपको बताते हैं कि इसका फॉर्म हम कैसे फिल करेंगे या इस फॉर्म को कैसे भरेंगे तो...

author-image
Mohit Sharma
New Update
Schemes For Womans

महिलाओं की नहीं थी उम्मीद! मोदी सरकार ने सच कर दिया बरसों पुराना सपना, अब मौजा ही मौजा

Advertisment

Mahila Samman Savings Certificate: महिलाओं को हर मोर्चे पर सशक्त बनाने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए मोदी सरकार की एक और खास योजना के बारे में अब आपको बताने जा रहे हैं. आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इस योजना का लाभ उठाकर महिलाएं महज 2 साल में अमीर बन सकती हैं. महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट के बारे में आपको बताने जा रहे हैं. मोदी सरकार की एक यह ऐसी योजना है. यह खास तौर से महिलाओं के लिए बनाई गई है और इसका मकसद महिलाओं को सेविंग करने के लिए प्रोत्साहित करना है. इसमें 7.5 का ब्याज मिलता है जो हर तीन महीने पर जुड़ता है. यह योजना 2 साल के लिए है और सुरक्षित निवेश का एक अच्छा ऑप्शन भी है.

यह खबर भी पढ़ें-  Alert: कभी नहीं देखी होगी इतनी ठंड, बर्फ बन जाएगा नलों का पानी, जम जाएगा नसों का खून! फिर दिन-रात होगी बारिश...पढ़ें मौसम विभाग की चेतावनी

कौन-कौन उठा सकता है योजना का लाभ

अब आपको बताते हैं कि कौन ले सकता है इस योजना का लाभ. तो ध्यान से सुनिए यह योजना सभी महिलाएं और लड़कियां जो है. नाबालिग लड़कियों के लिए उनके माता-पिता या अभिभावक खाता खोल सकते हैं और अब आपको बताते हैं कि इसका फॉर्म हम कैसे फिल करेंगे या इस फॉर्म को कैसे भरेंगे तो फॉर्म बैंक या पोस्ट ऑफिस से आप ले सकते हैं और इसमें अपना नाम पता और नॉमिनी की जानकारी भी आपको भरना जरूरी होगी. इसके साथ जमा करने वाला अमाउंट भी आप चुनें और फॉर्म के साथ आपको क्या डॉक्यूमेंट जमा करना है. वह भी अब आपको बताने जा रहे हैं तो आइए अब आपको बताते हैं कि कौन-कौन से डॉक्यूमेंट आपके पास होना जरूरी है. आईडी प्रूफ, आधार कार्ड, पैन कार्ड या पासपोर्ट आपके पास होना ही चाहिए.

यह खबर भी पढ़ें-  ओ तेरी...देश में खत्म हुआ FASTag और Toll Tax का किस्सा! नहीं समझा नया नियम तो पड़ेंगे लेने के देने

इन-इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत

साथ ही एड्रेस प्रूफ की बात करें तो आधार कार्ड, वोटर आईडी या बिजली पानी का बिल आपके पास होगा तब भी आप यह फॉर्म भर सकते हैं और एक पासपोर्ट साइज फोटो भी आपके पास होना बेहद जरूरी है. तो इस योजना में कम से कम ₹ 1000 और ज्यादा से ज्यादा ₹ 2 लाख तक जमा आप कर सकते हैं. आपको बता दें कि इसके लिए आपको फॉर्म और दस्तावेजों के सही पाए जाने पर सर्टिफिकेट जो है वह जारी कर दिया जाएगा. जो आपके निवेश की जानकारी साझा करेगा और पैसे निकालने की सुविधा भी. इससे आपको आसानी से मिलेगी. इस योजना में एक साल के बाद आप अपने जमा पैसे का 40 प्रतिशत तक निकाल सकते हैं.

Government scheme central government scheme Schemes for women by Delhi Government central government schemes Schemes For Women
Advertisment
Advertisment
Advertisment