School Holiday: सितंबर माह लगभग खत्म होने को है, सिर्फ दो दिन बाद त्योहारी माह अक्तूबर शुरू हो जाएगा.. आपको बता दें कि इस बार दशहरा और दिवाली पर छुट्टियों की भरमार है. जी हां यहां बात हो रही है छत्तीसगढ़ राज्य की. जहां दशहरा पर ही स्कूलों की पूरे 8 दिन की छुट्टी घोषित की गई है. यही हाल दिवाली का भी है. इसलिए यहां के कर्मचारी व बच्चे छुट्टियों का आनंद बड़े आराम से ले सकते हैं.. कैलेंडर के मुताबिक, स्कूल कॅालेजों में कुल 64 दिन का अवकाश घोषित किया गया है. जिसमें इसमें दशहरा और दीपावली की छुट्टियों का जिक्र हैं.
यह भी पढ़ें : दिन निकलते ही सरकार की बड़ी घोषणा, मिलेगा इस अहम सुविधा का लाभ, जश्न का माहौल
क्या कहता है कैलेंडर
कैलेंडर के मुताबिक छत्तीसगढ़ में दशहरा पर पूरे 8 दिन छुट्टी रहने वाली है. वहीं दीवाली पर भी छुट्टियों की कमी नहीं है. स्कूलों को भेजे गए प्रस्ताव के मुताबिक, स्कूलों में दशहरा के अवसर पर 7 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक 6 दिनों की छुट्टी रहेगी. इसके पहले और इसके बाद रविवार पड़ रहा है. यानि कुल 8 दिनों तक दशहरा पर स्कूल नहीं खुलेंगे. इसके अलावा, दीपावली के अवसर पर 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक 6 दिनों की छुट्टी दी जाएगी. इस छुट्टी के भी आगे और पीछे रविवार है. यानि दोनों त्योहारों पर मिलाकर कुल 16 छुट्टियां स्कूली बच्चों को मिल रही है.. इसलिए स्टूडेंट्स और स्कूल कर्मचारी आराम से छुट्टी पर घूमने का भी प्लान बना सकते हैं...
यह भी पढ़ें : दिवाली से पहले UP के 15 लाख कर्मचारियों को दोहरी खुशी, इतनी बढ़ जाएगी सैलरी, खुशी से झूमें लोग
कब है दशहरा और दिवाली
साल 2024 में आश्विन माह शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 12 अक्टूबर को दशहरा का त्योहार मनाया जाएगा. उदया तिथि के हिसाब से शारदीय नवरात्रि 3 अक्टूबर 2024 से आरंभ होगा, जो 12 अक्टूबर 2024 को समाप्त होगा. वहीं दीवाली की बात करें तो पांच दिन चलने वाला दिपावली का पर्व 29 अक्टूबर से शुरू होगा. यह 3 नवंबर तक चलेगा. दीपावली का पर्व धनतेरस से शुरू होता है और भैया दूज पर पर्व समाप्त होता है. दीपावली, लक्ष्मी पूजा 1 नवंबर को होगी.