Ration Card Scheme: हाल ही में सरकार ने फ्री राशन के चार साल और बढ़ा दिये हैं. अब दिसंबर 2028 तक लाभार्थियों को फ्री राशन मिलता रहेगा. लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर भी सामने आ रही है. जी हां ऐसे लाभार्थियों की सूची बनाई जा रही है. जो फर्जी तरीके से योजना का लाभ ले रहे हैं. यानि अपात्र होते हुए भी प्रधानमंत्री गरीब अन्नमूलन योजना का लाभ ले रहे हैं. पिछले साल अकेले उत्तर प्रदेश से ऐसे 10 लाख लोगों को चिंहित किया गया है. साथ ही ऐसे लोगों के राशन कार्ड रद्द करने की कार्रवाई विभाग की ओर से की जाएगी. विभागीय सूत्रों का दावा है कि पूरे देश से करोड़ों की संख्य़ा में ऐसे लोग मिल जाएंगे जो अपात्र होते हुए भी फ्री राशन पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : चारों ओर दिखेगा सिर्फ पानी-पानी, दिन में छा जाएगा अंधेरा, घरों से बाहर निकलना होगा मुश्किल, बड़ा अलर्ट
राशन कार्डों की जांच जारी
संदिग्ध राशन कार्ड धारकों की जांच की जा रही है. जांच के बाद पूर्ति विभाग को सूची भेजी जाएगी. जिसके बाद अपात्र राशन कार्डों को रद्द करने किये जाने की कार्रवाई की जाएगी.. जानकारी के मुताबिक गरीब अन्मूलन योजना सरकार की महत्वकांशी योजना है. जिसे कोरोनाकाल के दौरान शुरू किया गया था. लेकिन अब योजना में फर्जीवाड़े की बू आने लगी है. जिसके चलते संबंधित अधिकारियों को जरूरी कार्रवाई करने के लिये कहा गया है. इसलिए यदि आप भी फर्जी तरीके से फ्री राशन ले रहे हैं तो बंद कर दें. अन्यथा कार्रवाई की चपेट में आने के पूरे चांस हैं..
ऐसे कार्ड होंगे रद्द
आपको बता दें कि वर्तमान में देश के अंदर 80 करोड़ से ज्यादा लोग फ्री राशन योजना का लाभ ले रहे हैं. लेकिन इनमें करोड़ों लोग ऐसे भी जो अपात्र होते हुए भी योजना का लाभ ले रहे हैं. जानकारी के मुताबिक एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि लाखों लोग तो ऐसे हैं जो टैक्सपेयर्स होने के बावजूद भी फ्री राशन योजना का लाभ ले रहे हैं. साथ ही चार पहिया वाहन लेकर मुफ्त का राशन लेकर सस्ते गल्ले की दुकान पर जाते हैं. ऐसे ही राशन कार्ड धारकों को चिंहित करने का काम किया जा रहा है. ताकि योजना से फर्जीवाड़ा खत्म किया जा सके..
ये 9 चीजें भी मिलेंगी फ्री
हाल में ही सरकार ने फ्री मिलने वाले खाद्य पदार्थों में भी इजाफा किया था. अब गेहूं, दालें, चना, चीनी, नमक, सरसों का तेल, आटा, सोयाबीन और मसाले शामिल हैं. आपको बता दें कि इसके अलावा भी कई अन्य चीजों को इसमें शामिल करने की बात चल रही है. सरकार ने लोगों की सेहत को सुधारने के लिए और उनके खाने में पोषण के स्तर को बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है. इससे लोगों की क्वालिटी ऑफ लाइफ भी बेहतर होगी. सभी कोटेदारों को इसके निर्देश दे दिये गए हैं. साथ ही आपूर्ती विभाग के अधिकारियों को योजना का क्रियान्व्यन ठीक से कराने के निर्देश भी जारी किये गए हैं.
बढाई गई ईकेवाईसी की अंतिम तारीख
आपको बता दें कि सरकार ने अब सभी राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी करवाने के निर्देश जारी किये हैं. इसके लिए पहले तारीख 30 जून तय की गई थी. लेकिन अब इस तारीख को बढ़ाकर 30 अक्टूबर कर दिया गया है. अगर 30 अक्तूबर तक भी राशन कार्ड धारकों ने ईकेवाईसी नहीं कराई तो ऐसे कार्डों को भी रद्द करने की तैयारी की जा रही है. इसलिए समय रहते सभी लाभार्थी राशन कार्ड की ईकेवाईसी जरूर करा लें.