Advertisment

Second Hand Car: सैकेंड हैंड कार खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, वरना भारी पड़ जाएगी गलती, जिंदगी भर पछताएंगे

Second Hand Car Tips: सैंकेंड हैंड कार खरीदने का सोच रहे हैं तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए. इन खास बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको बाद में पछताना नहीं पड़ेगा.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Car

Car

Advertisment

Second Hand Car Tips: हर व्यक्ति को खुद की कार का शौक होता है. कुछ लोग नई कार खरीदते हैं तो कुछ लोग सैंकेंड हैंड कार खरीदना पसंद करते हैं. सैंकेंड हैंड कार खरीदने के पीछे कई कारण होते हैं. जैसे- बजट का कम होना या फिर सीखने का मकसद. हालांकि, पुरानी कार खरीदने के वक्त कई बार धोखा भी हो जाता है. पर चिंता की बात नहीं है अगर आप भी पुरानी कार खरीदना चाहते हैं यह तो खबर आपके लिए ही है.  पुरानी कार को खरीदते वक्त कुछ बातों का आपको खास ध्यान रखना चाहिए. अगर आप उन बातों पर ध्यान नहीं देते हैं तो आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. 

ऐसे में यह जानना महत्वपूर्ण है कि वह कौन-कौन सी बातें हैं, जिनका ध्यान रखना कार लेते वक्त बहुत जरूरी है. 

पहला- गाड़ी की कंडीशन की जांच 

कार खरीदते वक्त आपको सबसे पहले ध्यान देना होगा कि गाड़ी की हालत कैसी है. हमें गाड़ी की कंडीशन की ठीक से जांच करनी चाहिए. मान लीजिए आपको कार की तकनीकी जानकारी नहीं है तो आप कार की कंडीशन चेक करने के लिए किसी एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं. एक्सपर्ट आपकी कार देखकर आसानी से जान जाएगा कि कार की हालत सही है या फिर नहीं. वह सटीक समस्या भी बता सकता है.  

दूसरा- गाड़ी का लाइसेंस

कार खरीदते वक्त रजिस्ट्रेशन के बारे में जरूर पता करना चाहिए. रजिस्ट्रेशन का पता करके ही आप कार की मैन्युफैक्चरिंग डेट और उसकी खरीदी डेट सहित कई सारी जानकारी ले सकते हैं. कार के इंश्योरेंस के बारे में भी आपको जरूर पता करना चाहिए. 

तीसरा- टेस्ट ड्राइव

कार खरीदते वक्त आपको टेस्ट ड्राइव जरूर लेना चाहिए. कार की टेस्ट ड्राइविंग हाईवे, संकरी गलियों और ट्रैफिक वाली सड़क पर आप ले सकते हैं. टेस्ट ड्राइविंग से आप कार के ब्रेक्स, क्लच और एक्सीलेटर के बारे में जान सकते हैं.

चौथा- गाड़ी के टायरों की हालत

कार खरीदते वक्त टायर के कंडीशन की जांच बहुत जरूरी है. क्योंकि सेकेंड हैंड कार के टायर खराब हो जाते हैं. इसलिए उसे तुरंत बदलवा लेना चाहिए, नहीं तो आपको चलाते वक्त दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.

car second hand car guide second hand car second hand car buying tips Second Hand Cars Benefits of Second Hand Cars
Advertisment
Advertisment