Advertisment

भई वाह! मोदी सरकार ने बुजुर्गों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान, अब आराम से कटेगा पूरा जीवन

योजना की शुरुआत करने के लिए आप डाकघर या बैंक में अपना खाता खुलवा सकते हैं. खास बात यह है कि इस योजना में टैक्स की भी बचत होती है. सरकार यह योजना खास तौर पर सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखकर ही लाई है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Senior Citizen Saving Scheme

भई वाह! मोदी सरकार ने बुजुर्गों के लिए कर दिया बड़ा ऐलान, अब आराम से कटेगा पूरा जीवन

Advertisment

Senior Citizen Saving Scheme: केंद्र और राज्य सरकारें देशवासियों की जरूरत और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर कई कल्याणकारी योजनाएं चलाती है. इन योजनाओं को बनाते समय देश के हर वर्ग जैसे महिला, युवा, बुजुर्ग, किसान और बेरोजगार का ध्यान रखा जाता है. इन योजनाओं के पीछे सरकार का मकसद लाइन में खड़े अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है. इस क्रम में सरकार देश के वरिष्ठ नागरिकों यानी सीनियर सिटीजन को लेकर एक महत्वाकांक्षी योजना लेकर आई है. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के नाम वाली इस योजना में लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा के साथ ही अच्छा रिटर्न भी मिलता है. 

यह खबर भी पढ़ें-  शर्मनाक! ब्वॉय फ्रेंड के सामने लड़की से तीन लोगों ने किया गैंगरेप, अंदर तक हिला कर रख देगा यह CCTV फुटेज

मैग्जीमम 30 लाख रुपए तक का निवेश

इस योजना में कोई भी सीनियर सिटीजन मैग्जीमम 30 लाख रुपए तक का निवेश कर सकता है. योजना की शुरुआत करने के लिए आप डाकघर या बैंक में अपना खाता खुलवा सकते हैं. खास बात यह है कि इस योजना में टैक्स की भी बचत होती है. सरकार यह योजना खास तौर पर सीनियर सिटीजन को ध्यान में रखकर ही लाई है. योजना के तहत देश का कोई भी ऐसा नागरिक जिसकी उम्र 60 साल से ज्यादा हो, भारतीय खाता खुलवा सकता है. यही नहीं 55 साल से अधिक और 60 साल से कम वाले रिटायर नागरिक कर्मचारी भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. बस शर्त यह है कि वो रिटायरमेंट का लाभ मिलने के 1 महीने के भीतर निवेश करें. 

यह खबर भी पढ़ें-  Good News: मोदी सरकार ने किसानों के खातों में भेजा दिवाली का इनाम! तुरंत चेक करें अपना बैंक अकाउंट

रिटायर कर्मचारी भी उठा सकते हैं योजना का लाभ

इसके अलावा 50 साल से ज्यादा और 60 साल से कम उम्र वाले रिटायर डिफेंस कर्मचारी भी इस योजना के तहत अपना खाता खुलवा सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह अकाउंट पर्सनली या लाइफ पार्टनर के साथ संयुक्त रूप से भी खोला जा सकता है. लेकिन इस तरह के बैंक खाते में जमा की गई राशि केवल अकाउंट होल्डर की ही होगी. 

यह खबर भी पढ़ें- खुशखबरीः अब गन्ने के जूस से चलेंगी कार, 1 रुपया प्रति किमी का आएगा खर्च! सरकार के ऐलान से किसानों की भी हुई चांदी

सीनियर सिटीजन को बुढ़ापे में हर महीने मिलेंगे 10,250 रुपए

  • निवेश- 15 लाख
  • अवधि- 5 साल
  • ब्याज दर- 8.2%
  • ब्याज पर रिटर्न
  • प्रति महीना- 10,250
  • हर तिमाही- 30,750
  • सालाना- 1,23,000
  • 5 सालों में ब्याज पर कमाई- 6,15,000
  • कुल रिटर्न- 21,15,000
Small Saving Scheme of Post Office Saving Scheme Senior Citizen Saving Scheme Small Saving Scheme Small Saving Schemes post office best saving scheme
Advertisment
Advertisment