Shoe Rack Wooden Design: घर में हर एक सामान की अपनी एक अहमियत होती है. अगर वो न हो, तो इससे हमारा पूरा घर अव्यवस्थित नजर आता है. सोफा, डाइनिंग टेबल, ड्रेसिंग टेबल, कबर्ड और शू रैक ये सभी चीजें हमारे मकान को घर बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं. इस आर्किटल में हम बात करेंगे शू रैक की. घर में एंट्री लेने के साथ ही, इसके आगे वाले भाग में हम अपना जूता-चप्पल रखते हैं. शू रैक न हो, तो ये जूता-चप्पल एक लाइन से लगे होते हैं और आते-जाते एक दूसरे से टक्कर खाते हैं. घंटे- 2 घंटे में कतार में लगे जूते-चप्पलों का हाल बुरा हो जाता है और वो कहीं पर भी वजर आते हैं. जोड़े का एक चप्पल घर के बाहर और दूसरा घर के अंदर होता है. ऐसे में अगर कोई मेहमान अचानक घर आ जाए, तो पहला इंप्रेशन ही बुरा पड़ता है. इतनी धमा चौकड़ी से अच्छा है कि हम एक अच्छा सा शू रैक घर ले आए और सारे जूते-चप्पलों को उसी में रखें.
शू रैक का फायदा यह होगा कि इसमें हम अपने जूते-चप्प्लों को ऑर्गेनाइज्ड तरीके से रखने के साथ ही इनके टेबल टॉप पर फ्लावर वास, चाबियों का गुच्छा, हेलमेट ये सभी चीजों को रख सकेंगे. अगर शू रैक का डिजाइन टेबल स्टाइल का हो और हाइट कम हो, तो इसपर बैठकर हम जूते भी पहन सकते हैं. आजकल इंजीनियर्ड लकड़ी से Wooden Rack For Shoes बनने लगे हैं, जो लाइटवेट होने के साथ मॉडर्न डिजाइन के होते हैं. इन शू रैक को हम आसानी से एक जगह से दूसरे जगह मूव कर सकते हैं. अब अगर आपको शू रैक की अहमियत का पता चल गया हो, तो आइए बेस्ट डिजाइन के शू रैक देखते हैं और अपने लिए एक अच्छा-सा शू रैक लेते हैं. इनकी क्वालिटी अच्छी है और प्रीमियम फिनिशिंग होने की वजह से ये काफी अट्रैक्टिव लगते हैं.
Amazon Sale Offers: ठंड आते ही 68% तक कम हो गए Memory Foam Mattress के दाम, लूटने के लिए मचा हड़कंप
Shoe Rack Wooden Design: बिखरे हुए जूते-चप्पलों को रखें ऑर्गेनाइज तरीके से
बंद दरवाजों के साथ आ रहे शू रैक को आप कपड़ा रखने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इनमें आपको मजबूत लॉक सिस्टम मिलेगा. 4 से अधिक शेल्व्स के साथ आ रहे इन शू रैक में आप सैंडल, जूते, चप्पल और बूट्स सभी को अलग-अलग लाइन में ऑर्गेनाइज कर रख सकते हैं. इनकी क्वालिटी अच्छी है, जिससे इनमें जल्दी दीमक नहीं लगेगा. लंबे समय तक इन शू रैक को आप इस्तेमाल रख सकते हैं. इनमें आपको कलर ऑप्शन भी मिल जाएगा.
1. DeckUp Bei 4-Door Shoe Rack
यह डेकअप का वॉलनट कलर का शू रैक है. क्लासिक डिजाइन करने वाले इस शू रैक को ले सकते हैं. इसमें 4 दरवाजा है. रैक में 6 शेलव्स दिए गए हैं. पुराने बर्तन, कपड़े और जूते-चप्पल रखने के लिए आप यह शूर रैक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका पैर भी लकड़ी से बना है, जिससे इसमें आपको अच्छी मजबूती मिलती है. अट्रैक्टिव लुक के लिए इसपर मैट फिनिशिंग की गई है. 77 सेमी के इस Shoe Rack Design की हाईट 124 सेमी की है.
हाई ग्रेड यूरोपियन स्टैंडर्ड के हिसाब से इसे डिजाइन किया गया है. पार्टिकल बोर्ड से यह शू रैक बना है, जिसपर प्री लैमिनेट है. सुखे कपड़े इस शू रैक को आप साफ कर सकते हैं. पानी से यह रैक खराब हो सकता है. इसे मेंटेन करने में आपको परेशानी नहीं होगी. DeckUp Bei 4-Door Shoe Rack Price: Rs 7,199
2. BLUEWUD Whartin Engineered Shoe Rack
यह ब्लूवुड का ब्राउन मैपल और बेज कलर का शू रैक है, जिसकी बिल्ड क्वालिटी बहुत अच्छी है. इस कलर कॉम्बिनेशन के फर्नीचर को सेलिब्रिटिज के घर में भी देखा जा रहा है. डुअल टोन के इस फर्नीचर से आपके स्पेस एरिया को अट्रैक्टिव लुक मिलेगा. इस शू रैक को आप वॉल माउंट कर सकते हैं. जूते-चप्पलों को ऑर्गेनाइज तरीके से रखने के लिए यह शानदार शू रैक है. इस Wooden Rack For Shoes में 16 जोड़े जूते-चप्पल रखा जा सकता है.
यह पार्टिकल बोर्ड से बना शू रैक है. इसमें आपको हाई ग्रेड क्वालिटी का इंजीनियर्ड वुड मिलेगा. फर्नीचर पर नेचुरल वुड ग्रेन कलर की फिनिशिंग है. इसमें आपको 4 क्लोज्ड और 2 ओपन शेल्व्स मिल रहे हैं. फर्नीचर को इंस्टॉल करना बेहद आसान है. कंपनी इस शू रैक पर 2 साल की वारण्टी दे रही है. BLUEWUD Whartin Engineered Shoe Rack Price: Rs 5,899
3. Wakefit Shoe Rack Wooden
व्हाइट कलर का फर्नीचर आपको पसंद आता है और आप अपनी इंटीरियर्स को एक रॉयल लुक प्रदान करना चाहते हैं, तो वेकफिट का यह स्टनिंग लुक वाला शू रैक ले सकते हैं. इसपर आपको 1 साल की वारण्टी मिल रही है. इंजीनियर्ड लकड़ी से यह शू रैक बना है. इसमें आपको 2 दरवाजे मिल रहे हैं. 15 जोड़े जूते-चप्पल इस Shoe Rack Design में आप रख सकते हैं. इसकी क्वालिटी अच्छी है और यह प्रीमियम फिनिशिंग के साथ आता है.
1 साल की वारण्टी के साथ इस शू रैक को आप बिना खराब हुए लंबे समय तक यूज कर सकते हैं. यह 45 किलो वजन का शू रैक है. इसमें आपको काउंटरटॉप ऑप्शन मिल रहा है, जिसपर आप फूल का गुलदस्ता या कोई शो पीस रख सकते हैं. Wakefit Shoe Rack Wooden Price: Rs 7,559
यह भी पढ़ें: Amazon Sale Offers में 63% तक की छूट पर मिल रहा Best Aluminium Ladder
4. AYSIS DIY Shoe Rack
अगर कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल डिजाइन का शू रैक चाहिए, तो आप ब्लैक कलर के इस शू रैक को ले सकते हैं. यह प्लास्टिक से बना शू रैक है. इसमें आपको आउटडोर इंस्टॉलेशन की सुविधा मिल रही है. हील्स और शूज रखने के लिए आप इस शू रैक को रख सकते हैं. एंट्रीवे, हॉलवे, बेडरूम और लिविंग रूम में रखने के लिए आप यह शू रैक ले सकते हैं. इस Shoe Rack Wooden Design में स्टोरेज स्पेस काफी स्पेशियस है.
30 जोड़े जूते-चप्पल इसमें आप रख सकते हैं. बैग और खिलौने रखने के लिए भी आप यह शू रैक रख सकते हैं. आसानी से इस शू रैक को आप असेंबल कर सकते हैं. इसे डिसअसेंबल करना भी आसान है. इसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं. AYSIS DIY Shoe Rack Price: Rs 2,426
5. DeckUp Bei 3-Door Shoe Rack
वॉलनट कलर का यह शू रैक कंटेम्परेरी डिजाइन का है और घर को ट्रेडिशनल लुक देता है. लाइटवेट डिजाइन के इस शू रैक को आप आसानी से एक जगह से दूसरे जगह मूव कर सकते हैं. इसकी लंबाई 114 सेमी, चौड़ाई 34 सेमी और हाईट 68 सेमी है. यूरोपियन स्टैंडर्ड के हिसाब से यह शू रैक डिजाइन्ड है. इसमें आपको हाई ग्रेड क्वालिटी का पार्टिकल बोर्ड मिल रहा है. यह Wooden Rack For Shoes प्री लैमिनेट है.
मैट वुड ग्रेन फिनिश वाले इस शू रैक को आप सुखे कपड़े से साफ कर सकते हैं. पानी से यह शू रैक खराब हो सकता है. इसलिए इसपर पानी न गिरने दें. इस शू रैक को असेंबल करना बेहद आसान है. लो मेंटनेंस के साथ इसे आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. DeckUp Bei 3-Door Shoe Rack Price: Rs 6,199
Shoe Rack Wooden Design में अन्य विकल्प देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।