Advertisment

रक्षाबंधन पर बहनों को मिलेगा गिफ्ट, IRCTC कई रूट्स पर चलाएगा स्पेशल ट्रेनें

Rakshabandhan Special: बहन-भाई के महापर्व रक्षाबंधन आने में अभी 17 दिन शेष बचे हैं. लेकिन रेलवे ने बहनों को स्पेशल ट्रेनों का तोहफा देने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है.

author-image
Sunder Singh
New Update
train-45

Rakshabandhan Special:  बहन-भाई के महापर्व रक्षाबंधन आने में अभी 17 दिन शेष बचे हैं. लेकिन रेलवे ने बहनों को स्पेशल ट्रेनों का तोहफा देने के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दी है. आपको बता दें कि बिहार, उत्तर प्रदेश रहित कई रूट्स पर आईआरसीटीसी स्पेशल ट्रेनें चलाएगा.  जिसके बाद बहने अपना त्योहार बिना परेशानी के मना सकेंगी. आपको बता दें कि ये स्पेशल ट्रेनें 15 अगस्त की रात से शुरू होकर 20 अगस्त तक  चलाने पर विचार किया जा रहा है.  बहने आईआरसीटीसी की वेबसाइट (IRCTC website) पर जाकर अपना टिकट बुक कर सकती हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : अब लद जाएंगे पेट्रोल-डीजल के दिन, नितिन गडकरी ने कर दी ये बड़ी घोषणा!

इन रूट्स पर चल सकती हैं ट्रेनें 

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ये ट्रेनें विशेष रूप से पश्चिमी रेलवे द्वारा दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में चलाए जाने पर विचार किया जा रहा है. एक या दो दिन में रूट व टाइम टेबल सहित स्पेशल ट्रेनों की जानकारी शेयर कर दी जाएंगी. यदि कोई भाई या बहन रक्षाबंधन मनाने के लिए अपने घर जाना चाहता है तो उन्हें आसानी सीट मिल जाएगी. अक्सर लोग काम या जॅाब के चलते अपने गांव शहर से दूर दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों में नौकरी करते हैं. इसलिए उन्हें तत्काल सीट लेकर अपने घर जाने के साथ वापस भी आना होता है. 

स्पेशल ट्रेनों की सूची

 

  • 02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई से बांद्रा टर्मिनस वीकली सुपरफास्ट स्पेशल : यह ट्रेन झांसी से बांद्रा के बीच 29 अगस्त 2024 तक चलाई जाएगी
  • 02200 बांद्रा टर्मिनस से वीरांगना लक्ष्मीबाई वीकली सुपरफास्ट स्पेशल: यह ट्रेन 31 अगस्त 2024 तक संचालित होगी
  • 04125 सूबेदारगंज से बांद्रा टर्मिनस वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन: इस ट्रेन का संचालन 26 अगस्त 2024 तक किया जाएगा
  • 04126 बांद्रा टर्मिनस से सूबेदारगंज वीकली सुपरफास्ट स्पेशल: यह ट्रेन 27 अगस्त 2024 तक संचालित होगी
  • 01919 आगरा कैंट से अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल: इस ट्रेन का संचालन 31 अगस्त 2024 तक किया जाएगा यह हफ्ते में तीन दिन चलेगी
  • 01920 अहमदाबाद से आगरा कैंट सुपरफास्ट स्पेशल: यह ट्रेन हफ्ते में तीन दिन एक सितंबर 2024 तक संचालित होगी
  • 01905 कानपुर सेंट्रल से अहमदाबाद वीकली सुपरफास्ट स्पेशल: इस ट्रेन का संचालन 26 अगस्त 2024 तक होगा
  • 01906 अहमदाबाद कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल: यह ट्रेन 27 अगस्त 2024 तक हर हफ्ते एक दिन चलाई जाएगी
  • 04165 आगरा कैंट अहमदाबाद वीकली सुपरफास्ट स्पेशल: यह साप्ताहिक ट्रेन 28 अगस्त 2024 तक बढ़ाई गई है
  • 04166 अहमदाबाद आगरा कैंट वीकली सुपरफास्ट स्पेशल: इस ट्रेन को 29 अगस्त 2024 तक बढ़ाया गया है
  • 04167 आगरा कैंट अहमदाबाद वीकली सुपरफास्ट स्पेशल: इस ट्रेन का संचालन 25 अगस्त 2024 तक किया जाएगा
  • 04168 अहमदाबाद आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल: इस ट्रेन में यात्री 26 अगस्त 2024 तक सफर कर सकेंगे
latest utility news today utility Latest Utility light utility helicopter Latest Utility News matlab ki baatutility news
Advertisment
Advertisment