Imd Alert: उत्तर भारत में भले ही गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी हो. लेकिन अभी भी देश के कई हिस्सों में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिलने वाला है. आईएमडी ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों आंधी व भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. साथ ही लोगों को कुछ जरूरी सलाह भी दी है. आईएमडी के मुताबिक, दक्षिणी राज्य तमिलनाडु और केरल में सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश की संभावना है. यही नहीं अगले तीन से चार दिनों तक भारी आंधी आने की संभावना भी जताई है. कई इलाकों में बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है. आइये जानते हैं क्या है मौसम विभाग पूर्वानुमान..
यह भी पढ़ें : Gold Price: रिकॅार्ड सस्ता हुआ सोना, सिर्फ 27700 में खरीदें प्रति 10 ग्राम! दुकानों की पर लगी भीड़
भारी बारिश की संभावना
वहीं आने वाले दो तीन दिनों में पहाड़ों पर बर्फबारी हो सकती है. जिसका असर उत्तर भारत में देखने को मिलेगा और ठंड का असर भी बढ़ जाएगा. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार और मंगलवार को तमिलनाडु और केरल के साथ पुदुचेरी, माहे, कराईकल, अंडमान निकोबार द्वीप समूह में भी भारी बारिश होने की संभावना है. इससे पहले रविवार को दिल्ली में इस सीजन का पहला कोहरा देखने को मिला. इससे अगले कुछ दिनों तक लोगों को परेशानी हो सकती है.
इन राज्यों में तीन दिनों तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, आज से अगले तीन दिनों तक तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल, माहे के अलावा उत्तर भारत के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान गरज और चमक के साथ बिजली गिरने के लभी आसार हैं. जबकि तमिलनाडु के कन्याकुमारी, थूथुकुडी, थेनी, तेनकासी, तिरुनेलवेली, शिवगंगई, विरुधुनगर, मदुरै, डिंडीगुल और रामनाथपुरम जिलों में रहने वालों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. वहीं 5 नवंबर यानी मंगलवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कुछ स्थानों पर भारी होने सकती है. जबकि देश के अन्य राज्यों में मौसम साफ बना रहेगा.