/newsnation/media/media_files/2024/12/31/XkxqClzJnurdJdcmpIUF.png)
किस सेविंग्स पर सरकार देती है सबसे ज्यादा ब्याज? क्या आप भी ले सकते हैं वह स्कीम Photograph: (social media )
नए साल में स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स की ब्याज दरों में बदलाव होने की संभावना जताई जा रही है. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3FY25) में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया था लेकिन एक्सपर्ट्स संभावना जता रहे हैं कि इस तिमाही में सरकार ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकती है.
दरअसल, छोटी बचत को बढ़ावा देने के लिए सरकार कई तरह की स्कीम्स चलाती है जिनकी संख्या 12 के करीब है. भारत सरकार छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों पर फैसला लेने से पहले देश में लिक्विडिटी की हालत और महंगाई पर भी नजर रखती है. इसी के बाद यह तय किया जाता है कि ब्याज दर बढ़ाई जाए या घटाई जाए.
ये भी पढ़ें: Jobs: 35 हजार रुपये सैलरी और 300 जॉब्स...यूपी के इस जिले में बेरोजगारों के लिए बंपर मौका
सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलता है सबसे ज्यादा ब्याज
ताजा हालातों में अभी सबसे ज्यादा ब्याज सुकन्या समृद्धि योजना और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर मिलता है. इन पर 8.2 फीसदी ब्याज दर है. वहीं, सबसे कम 4 फीसदी ब्याज दर पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर मिलती है. पब्लिक प्रोविडेंट फंड पर भी अच्छा खासा 7.1 फीसदी ब्याज मिल रहा है. सरकार PPF, NSC और KVP समेत छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दरों की हर 3 महीने पर समीक्षा करती है. सरकार ने दिसंबर 2023 में इंटरेस्ट रेट को बढ़ाया था. इसी लिए कयास लगाया जा रहा है कि फिर से ब्याज बढ़ाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: साल के अंतिम दिन UP वालों की हुई चांदी, मुफ्त बिजली की घोषणा! खुशियां हुई दोगुनी
कहां जमा होता है पैसा
गौरतलब है कि स्मॉल सेविंग स्कीम हमारे भारत में घरों की बचत का एक बड़ा सोर्स है जिसमें 12 स्कीम्स शामिल हैं. डिपॉजिट करने वालों को तय ब्याज मिलता है. स्मॉल सेविंग स्कीम्स का सारा पैसा नेशनल स्मॉल सेविंग्स फंड में जमा किया जाता है. देश के सिस्टम को किसी भी आपात स्थिति से बचाने के लिए यह पैसा बहुत काम आ सकता है. यही वजह है सरकार इसमें पैसे जमा करने के लिए प्राेत्साहित करती है और समय-समय पर ब्याज दर भी बढ़ाती रहती है.
ये भी पढ़ें: Salary Hike: कर्मचारियों की सैलरी में होने वाला है इजाफा, इतने प्रतिशत बढ़ेगा DA