केंद्र सरकार देश की जनता के लिए कई सारी योजनाएं चलाती है. इनमें बहुत सारी योजनाएं खास तौर पर महिलाओं के लिए चलती हैं. सरकारी योजनाएं महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से चलाई जाती हैं. महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार विभिन्न कदम उठा रही है. केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकारें भी अपने राज्य की महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाएं चलाती है.
पीएम मोदी के बर्थडे पर शुरू हुई योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर ओडिशा में महिलाओं के लिए सुभद्रा योडना शुरू की गई है. योजना के तहत महिलाओं को 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. आइये जानते हैं कि योजना के तहत किन महिलाओं को मिलेगा लाभ. जाने, क्या इसमें आप का भी नाम शामिल है या फिर नहीं.
योजना के लिए यह महिला पात्र
सुभद्रा योजना के लाभ के लिए सरकार ने कुछ पात्रताएं तय की हैं. जो महिलाएं इन पात्रताओं को पूरा नहीं करती हैं, उन्हें इसका लाभ नहीं मिलेगा. ओडिशा सरकार ने सुभद्रा योजना शुरू की है, इसलिए लाभ भी ओडिशा की महिलाओं को ही मिलेगा. अन्य प्रदेश की महिलाएं इसका लाभ नहीं ले पाएगी. पात्र महिलाओं की उम्र 21 साल से 60 साल तक होनी चाहिए.
सालाना आय 2.5 लाख से अधिक न हो
महिलाओं की पात्रता के लिए पहली शर्त है कि उनका नाम राशन कार्ड में होना जरूरी है. साथ ही महिला के परिवार की सालाना इनकम 2.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. अगर परिवार की सालाना आय 2.5 लाख से ऊपर है तो उन्हें इसका लाभ नहीं मिलने वाला है.
दो किस्त में हर साल 10 हजार रुपये दिए जाएंगे
महिलाओं को सुभद्रा योजना के तहत हर साल 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. सरकार योजना को पांच साल तक चलाएगी. हर महिला को पांच साल तक हर साल 10-10 हजार रुपये दिए जाएंगे. आसान भाषा में कहें तो सरकार पांच साल में हर पात्र महिला को पचास हजार रुपये देगी. 10 हजार रुपये साल में दो बार में दिए जाएंगे. पहली किस्त- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर और दूसरी किस्त- रक्षाबंधन के मौके पर.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
सुभद्रा योजना के लिए महिलाएं ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकती हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सुभद्रा पोर्टल पर जाना होगा. वहीं, ऑफलाइन के लिए नजदीकी आंगनबाड़ी, शहरी स्थानीय निकाय कार्यालय, ब्लॉक कार्यालय या फिर सीएससी सेंटर जाना होगा.