Advertisment

Tax: आपकी बिटिया को अब मिलेंगे 71 लाख रुपये, इस योजना में निवेश करके आपको टैक्स में भी मिलेगा फायदा

Sukanya Samriddhi Scheme: आपकी बेटी को अब 71 लाख रुपये मिल सकते हैं. बस करना यह है कि आपको इस योजना में 15 वर्ष तक हर साल एक निश्चित निवेश करना होगा. खास बात है कि यह योजना आपको टैक्स में भी राहत देगी.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Sukanya Samriddhi Scheme

Sukanya Samriddhi Scheme

Sukanya Samriddhi Scheme: आज हर व्यक्ति निवेश के विभिन्न तरीकों को खोज रहा है. कोई शेयर बाजार में पैसा लगा रहा है तो कोई बैंक की एफडी में पैसा लगाता है. सरकारी योजना भी निवेश के लिए बेहतर विकल्प मानी जाती हैं. इसमें आपको कई लाभ मिलते है. ऐसी ही एक सरकारी योजना है- सुकन्या समृद्धि योजना. इस योजना से आपको टैक्स बैनिफिट के साथ-साथ अधिक धन राशि का भी लाभ मिलेगा. 

Advertisment

यह सरकारी योजना बेटियों के लिए है. भारत का कोई भी नागरिक 10 साल या उससे कम आयु वाली अपनी बिटिया ने नाम पर इस योजना में निवेश कर सकता है. योजना के तहत आप सालाना 250 रुपये से लेकर अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं.  

सबसे अधिक ब्याज देने वाली सरकारी स्कीम

सुकन्या समृद्धि योजना आज सभी सरकारी योजनाओं में सबसे अधिक ब्याज देने वाली योजना है. इसमें निवेशकों को 8.2 प्रतिशत की दर से सालाना ब्याज मिलता है. इस योजना में निश्चित मात्रा में निवेश करके आपकी बेटी 71 लाख से अधिक की मालकिन बन सकती है. मगर कैसे आइये जानते हैं पूरी डिटेल…  

Advertisment

केंद्र सरकार की इस योजना में निवेश के लिए आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाना होगा. नजदीकी पोस्ट ऑफिस में आप बिटिया के नाम पर खाता खुलवा सकते हैं. इसमें 15 साल तक निवेश किया जा सकता है. 21 साल बाद मैच्योरिटी होने पर पूरा पैसा आपको दे दिया जाएगा.

योजना से जुड़ी खास बात

  1. खास बात है कि योजना पर दिये जाना वाला ब्याज हर तिमाही संशोधित की जाती है. ब्याज के घटने-बढ़ने पर जमा रकम पर भी असर दिखता है. 
  2. योजना में निवेश की रकम को हर साल पांच तारीख से पहले जमा करना चाहिए.
  3. आपका खाता तभी मैच्योर होगी, जब खाते को 21 साल हो जाएंगे. बिटिया के 21 साल पूरे होने पर खाता मैच्योर नहीं होगा.
Advertisment

आखिर कैसे मिलेंगे 71 लाख 

इस योजना में अगर आप 15 साल तक 1.5 लाख रुपये जमा करते है तो आपको अधिकतम लाभ मिलेगा. अधिक ब्याज का फायदा आपको 5 अप्रैल से पहले पैसे जमा करने पर मिल सकेगा. 15 साल तक अगर अगर आप 1.5 लाख रुपये जमा करते हैं तो कुल 22,50,000 रुपये तक जमा कर चुके होंगे. इसके बाद मैच्योरिटी होने पर आपको 71,82,119 रुपये मिलेंगे. 49,32,119 लाख से अधिक रुपये आपको ब्याज मिलेगा. खास बात है कि यह पूरी रकम टैक्स फ्री होगी.

investment schemes for men Sukanya Samriddhi Scheme investment schemes for women Best Investment Schemes government investment schemes investment scheme
Advertisment
Advertisment