Indian Railways Update: अक्सर दिवाली के अवसर पर ट्रेनों में भीड़ देखने को मिलती है. कई लोग तो रिजर्वेशन न होने की वजह से ही अपनी यात्रा को टाल देते हैं. त्योहारी सीजन के बीच रेलवे ने एक बार फिर अपने पुराने नियम को दोहराते हुए बताया है कि कुछ परिस्थितियों में यात्री के पास टिकट होना जरूरी नहीं है. बस संबंधित यात्री के पास प्लेटफॅार्म टिकट होना चाहिए. जिसके बेस पर वह बिना टिकट भी ट्रेन में यात्रा कर सकता है. आपको बता दें कि रेलवे ने ऐसे यात्रियों के लिए ये सुविधा शुरू की थी. जिन्हें इमरजेंसी में कहीं जाना पड़ जाता है. साथ ही उनका रिजर्वेशन नहीं होता है. ऐसी स्थिति में इस नियम का लाभ यात्रियों को मिल सकता है...
यह भी पढ़ें : खुशखबरी : लो.. करोड़ों कर्मचारियों की मन गई दिवाली, कर दी सरकार ने बड़ी घोषणा! अब बेसिक सैलरी होगी 21000 रुपए
ये है रेलवे के संसोधित नियम
यदि किसी वजह से आपके पास रिजर्वेशन नहीं है तो सिर्फ प्लेटफॉर्म टिकट (Platform Ticket Rules) लेकर ट्रेन में चढ़ सकते हैं. साथ ही टिकट चैकर के पास जाकर प्लेटफॅार्म टिकट दिखाकर अपने गणत्व्य तक पहुंचने का का पैसा भरकर यात्रा पूरी कर सकते हैं. भारतीय रेलवे ने ये नियम 2021 में ही बना दिया था. लेकिन कई लोग जानकारी के अभाव में सुविधा का लाभ नहीं ले पाते हैं. हालांकि इसमें आपको जिस भी श्रेणी में आप सफर कर रहे हैं उसका पूरा किराया भरना होगा. नए नियम के बाद आपको रिजर्वेशन की टेंशन खत्म हो जाएगी. साथ ही आपका बिना टिकट के कोई जुर्माना भी भरने की जरुरत नहीं होगी. बिना टिकट शान के साथ अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे.
प्लेटफॅार्म टिकट बनाएगा पात्र
आपकी पॅाकेट में प्लेटफॅार्म टिकट (Platform Ticket) आपको यात्रा के लिए पात्र बनाता है. क्योंकि आपके पास प्रुफ होता है कि आपने संबंधित स्टेशन से यात्रा प्रारंभ की है. प्लेटफॅार्म टिकट होने पर आप पर कोई भी अपराध सिद्द नहीं होता है. इसलिए कोई रेलवे कर्मचारी आप पर जुर्माना नहीं बना सकता है. लेकिन याद रहे आप टीटीई के पास जाकर अपनी समस्या बताते हुए टिकट जरूर बनवा लें.
2021 में बना था नया नियम
आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने ये नियम 2021 में ही लागू कर दिया था. लेकिन कई लोग जानकारी न होने की वजह से इसका लाभ नहीं ले पाते. साथ ही रिजर्वेशन न होने पर अपनी यात्रा कैंसिल कर देते हैं. खासकर रेलवे ने ऐसे लोगों को ध्यान में रखते हुए ही राहत दी थी ताकि लोग टिकट न होने पर टेंशन में न आएं. साथ ही ट्रेन के अंदर ही टिकट लेकर यात्रा संपन्न कर सकें..