Advertisment

Thailand Trip: क्रिसमस-न्यूईयर पर घूमें थाईलैंड, पटाया और बैंकॉक घूमने के लिए खास ऑफर

Thailand Trip: क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियां आने वाली है. आप अगर इन छुट्टिुयों में थाईलैंड जाना चाहते हैं तो आपके लिए खास ऑफर है. कैसे, आइये जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Thailand Trip Pattaya and Bangkok for Five nights on Christmas and New Year IRCTC Tour Updates
Advertisment

Thailand Trip: मौसम दिसंबर में सुहाना होने लगा है. ठंड भरी हवाएं चलने लगी हैं. वहीं पहाड़ी राज्य में बर्फबारी शुरू हो गई है. साल के आखिरी माह में क्रिसमस मनाया जाता है. क्रिसमस के पांच-छह दिन बाद नया साल आ जाता है. लोग क्रिसमस और नए साल पर छुट्टियां मनाने जाते हैं. 

आप भी अगर क्रिसमस की छुट्टियों पर कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार पैकेज लेकर आया है. इस खास पैकेज में आपको थाईलैंड की सैर कराई जाएगी. पांच रात और छह दिन वाले इस स्पेशल टूर पर आपको बहुत सारी सुविधाएं दी जाएंगी. आइये जानते हैं इस पैकेज की पूरी जानकारी…

Mahakumbh Tent Booking: महाकुंभ जा रहे हैं तो IRCTC से अपने लिए बुक करिए टेंट, नया अनुभव लेकर देखिए

थाईलैंड ने लॉन्च किया स्पेशल टूर पैकेज

भारत में बहुत सारे लोग बड़े पैमाने पर क्रिसमस की छुट्टियां मनाने के लिए घूमने जाते हैं. अगर आपको भी इस साल क्रिसमम की छुट्टी मनाने के लिए बाहर जाने का मन है तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक खास ऑफर लेकर आया है. 

आईआईसीटीसी के स्पेशल टूर पैकेज का नाम- CHRISTMAS SPECIAL THAILAND WITH FOUR STAR ACCOMMODATION है. टूर पैकेज पांच रात और छह दिन का है. 22 दिसंबर से लेकर 27 सितंबर तक यह टूर चलेगा. टूर में आपको पटाया और बैंकॉक घुमाया जाएगा. 

ऐसा रहेगा टूर का टाइम टेबल

टूर के लिए 22 दिसंबर को लखनऊ से रात 11.05 पर फ्लाइट उड़ान भरेगी. पैकेज में आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा दी जाएगी. इसमें आपको पटाया के मशहूर कोरल आईलैंड घुमाए जाएंगे. टूर में आप फ्लोटिंग मार्केट का भी लुत्फ उठा पाएंगे. आपको सफारी वर्ल्ड और मरीन पार्क घूमने का भी मौका मिलेगा. 27 दिसंबर को रात 8.15 पर बैंकॉक से फ्लाइट लखनऊ आएगी.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Maharashtra CM: सीएम पद के लिए जारी गतिरोध बीच भाजपा ने फेंका हुकुम का इक्का, सियासी गलियारों में शुरू हो ये चर्चा

इतना देना होगा किराया

आप अगर इस टूर पर अकेले जा रहे हैं तो आपको 74,200 रुपये देने होंगे. अगर आप दो लोग हैं तो आपको 63,500 रुपये देने होंगे. इसके अलावा, आप अगर तीन लोग साथ में जा रहे हैं तो आपको 62,900 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस में जारी खींचतान के बीच अजित पवार की हुई चांदी, कारण जानते ही आप भी कहेंगे हैं!

 

 

 

Christmas New Year IRCTC Thailand Tour Pattaya Tour IRCTC Tour Package thailand city IRCTC Pattaya Tour Package Thailand Pattaya City
Advertisment
Advertisment
Advertisment