7th Pay Commission: इन दिनों कर्मचारियों को एक ही चीज का बेसब्री से इंतजार है. उसका नाम है बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता. आपको बता दें कि सरकार के सूत्रों का कहना है कि दशहरा से पहले बढ़ा हुआ डीए कर्मचारियों के खाते में क्रडिट किया जाएगा. यही नहीं डीए जुलाई माह से देय होगा. यानि तीन माह का एरियर भी सैलरी में ही जोड़कर भेजा जाएगा. हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी कोई घोषणा अभी तक नहीं हुई है. लेकिन सूत्रों का दावा है कि इसकी सभी तैयारी कर ली गई है. इस बार 12 अक्तूबर को दशहरा है. उसी समय बढ़ा हुआ डीए खाते में भेजा जाना है.
दशहरा से पहले होगा लाभ
आपको बता दें कि वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों व पेंशनर्स को 50 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाता है.
अक्तूबर के दूसरे सप्ताह में केंद्रीय कैबिनेट, महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की फाइल पर मुहर लगा सकती है। पहले यह माना जा रहा था कि सितंबर में केंद्र सरकार, अपने कर्मियों व पेंशनरों को डीए/डीआर बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है. बताया जा रहा है कि सरकार तीन फीसदी की बढ़ोतरी डीए में करने वाली है. यानि आने वाले दिनों में केन्द्रीय कर्मचारियों को 53 फीसदी डीए मिलने की उम्मीद है. साथ ही यदि भत्ता जुलाई माह से देय होगा तो तीन माह का एरियर भी कर्मचारियों के खाते में पहुंचेगा. बताया जा रहा है कि ये सभी सुविधाएं कर्मचारियों को दीवाली से पहले ही मिल जाएंगी.
ये मांग भी पूरी होने की उम्मीद
आपको बता दे कि काफी समय से कर्मचारी एसोशिएशन फिटमेंट फेक्टर की मांग कर रही है. लेकिन हर साल आश्वसन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिलता है. अब सूत्रों का दावा है कि वित्त विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के फिटमेंट फेक्टर को बढ़ाने की मांग कर रही है. जिसके बाद कर्मचारियों की सैलरी में बंपर उछाल आएगा. यह खुशखबरी भी कर्मचारियों को दीवाली के आसपास ही मिलेगी. ऐसी सूचना मिल रही है. आपको बता दें कि फिटमेंट फेक्टर में लंबे समय से कोई भढोतरी नहीं हुई है.