7th Pay Commission: अगर आप भी केन्द्रीय कर्मचारी हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. क्योंकि अब कर्मचारियों का इंतजार खत्म होने वाला है. बताया जा रहा है कि सरकार 15 अगस्त को कर्माचारियों को बड़ा तोहफा देने वाली है. जिसमें लंबे समय से चली आ रही कर्मचारियों की मांग को पूरा किया जाना तय माना जा रहा है. सूत्रों का दावा है कि 15 अगस्त से पहले ये कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में इजाफा करने करने के लिए घोषणा हो सकती है. जानकारी के मुताबिक बेसिक सैलरी बढ़कर 26000 रुपए किये जाने को लेकर बात चल रही है. हालांकि अभी तक सरकार ने इसके लिए कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की है...
यह भी पढ़ें : घर खरीदारों की लगी लॅाटरी, यहां सिर्फ इतने में मिल रहा फ्लैट
सैलरी में होगा बंपर इजाफा
आपको बता दें कि फिटमेंट फेक्टर में इजाफे के लिए कर्मचारी लंबे से समय से मांग कर रहे हैं. लेकिन अभी तक कोई भी ठोस जवाब उन्हें नहीं मिला है. आपको बता दें कि अभी तक कर्मचारियों को 18000 रुपए बेसिक सैलरी मिलती है. जिसे बढ़ाकर 26000 रुपए करने की तैयारी है. आपको बता दें कि वर्तमान में कर्मचारियों को फिटमेंट फैक्टर के तहत 2.57 प्रतिशत के आधार पर वेतन मिल रहा है, जिसे बढ़ाकर 3.68 प्रतिशत किया जाता है, तो कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में 8,000 रुपये की वृद्धि होगी. इसका मतलब है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये कर दिया जाएगा.
ऐसे समझें गणित
फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 करने पर कर्मचारियों का मूल वेतन 26,000 रुपये होगा. अभी अगर आपका न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये है, तो आपको भत्तों को छोड़कर 2.57 फिटमेंट फैक्टर के अनुसार 46,260 रुपये (18,000 X 2.57 = 46,260) मिलेंगे. अब अगर फिटमेंट फैक्टर 3.68 है तो आपका वेतन 95,680 रुपये (26000X3.68 = 95,680) होगा.