Train Cancelled: अगर आप हाल-फिलहाल में कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं. क्योंकि रेलवे ने अगले तीन दिनों के लिए दर्जनों ट्रेनों को कैंसिल किया है. यानि 29 सितंबर तक ट्रेनें कैंसिर रहेंगी. कैंसिल ट्रेनों की सूची जारी कर दी गई है... आपको बता दें कि रेलवे ने ट्रेनें कैंसिल के पीछे के कारण फिलहाल मेंटेनेंस और रेल कनेक्टिविटी का काम को ही बताया है. हालांकि कई ट्रेनों को रिशेड्यूल भी किया गया है. साथ ही स्टेशन बदलकर कुछ ट्रेनों के चलाने की भी खबर है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 29 सितंबर तक के बीच कई ट्रेन कैंसिल की गई है. सफर पर जाने से पहले एक कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चैक करना बहुत जरूरी है...
यह भी पढ़ें : OMG: चले गए पेट्रोल-डीजल के दिन, अब गन्ने के जूस से चलेगी कार, सरकार की बड़ी घोषणा!
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
ट्रेन नंबर 08727 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल 26 सितंबर को कैंसिल रहेगी
ट्रेन नंबर 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू स्पेशल 26 एवं 29 सितंबर को कैंसिल की गई है.
ट्रेन नंबर 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल 27 सितंबर को कैंसिल रहेगी
ट्रेन नंबर 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी2
ट्रेन नंबर 08276 जूनागढ़- रायपुर रोड पैसेंजर स्पेशल 8 सितंबर को रद्द रहेगी
ट्रेन नंबर 08280 रायपुर-कोरबा पैसेंजर स्पेशल 28 सितंबर को कैंसिल की गई है.
ट्रेन नंबर 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमु स्पेशल 29 सितंबर को कैंसिल रहेगी
ट्रेन नंबर 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमु स्पेशल 29 सितंबर को कैंसिल रहेगी.
ट्रेन नंबर 08733 गेवरा रोड- बिलासपुर मेमु स्पेशल 29 सितंबर को कैंसिल की जाएगी रहेगी
रेलवे ने ये बताया कारण
आपको बता दें कि रेल को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. रोजाना किसी न किसी रूप में कारोड़ों लोगों का सीधा सरोकार रेलवे से होता है.. इसके बावजूद भी रेलवे अपनी लाइनों में रोजाना इजाफा करता है. इसलिए ही इन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के कुछ रेलवे स्टेशनों पर फिलहाल मेंटेनेंस और रेल कनेक्टिविटी का काम किया जा रहा है. जिस वजह से बिलासपुर रेलवे डिवीजन से होकर जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है ...