PPF Tax Free Pension: अगर आप भी किसी संगठित संस्थान में काम करते हैं साथ ही आपका पीएफ कटता है तो ये खबर आपको खुश कर देगी. क्योंकि ईपीएफओ ने नियमों में कुछ अहम बदलाव किये हैं. जिसके बाद आप प्रतिमाह टैक्स फ्री मोटी पेंशन पा सकते हैं. जी हां रिटायरमेंट के बाद हर किसी का सपना होता है कि उसे मोटी पेंशन मिले. ताकि उसे किसी के भी सामने हाथ न फैलाना पड़े. सबसे बड़ी बात यहां आपका निवेश बिल्कुल सुरक्षित होता है. यानि जोखिम की बिल्कुल भी गुंजाइस नहीं होती है. क्योंकि यह केन्द्र सरकार की संस्था होती है...
खुशखबरी: 20 रुपए प्रति लीटर तक सस्ता हो जाएगा पेट्रोल! सरकार की घोषणा के बाद जश्न का माहौल
सिर्फ 25 साल में बन जाएंगे करोड़पति
जैसा कि उपर बताया गया है कि सिर्फ 15 साल बाद जब आप जॅाब से रिटायर होते हैं तो आपके खाते में प्रतिमाह 61000 रुपए की ट्रैक्स फ्री पेंशन कैसे जमा होगी. इसके लिए आपको 35 साल की उम्र में पीपीएफ खाता खुलवाना होगा. साथ ही वित्तवर्ष की शुरुआत में PPF खाता खुलवाकर ₹1,50,000 जमा करवाने होंगे. जैसे ही अगला वित्त वर्ष आएगा तो आपके खाते में ब्याज के 10,650 रुपये जोड़ दिए जाएंगे. क्योंकि पीपीएफ 7.1 प्रतिशत का ब्याज देने की गारंटी देता है. इसी तरह आप अगले वित्त वर्ष में डेढ़ लाख रुपए जमा करेंगे. ये अमाउंट आपको 25 सालों तक सालाना जमा करना होता है...
मैच्योरिटी पर होगा इतना अमाउंट
आपको बता दें कि 15 साल के बाद आपके PPF खाते में ₹40,68,209 दिखाई देंगे, जिनमें ₹18,18,209 ब्याज की रकम होगी, और आपका मूल निवेश रहा होगा ₹22,50,000. साथ ही आपकी उम्र 15 साल बाद 50 साल की हो जाती है. अभी आपको दस साल और निवेश करना है. अब 50 की उम्र में आप अपने खाते को एक्सटेंड करें, और निवेश का सालाना रूटीन बरकरार रखें. अब आपका PPF खाता उस वक्त मैच्योर होने की कगार पर आएगा, जब आप 55 साल के होंगे. उस वक्त PPF खाते में जमा राशि के तौर पर ₹66,58,288 दिखेंगे, जिनमें ब्याज के तौर पर ₹36,58,288 होंगे, और आपका निवेश रहा होगा ₹30,00,000.
रिटायरमेंट के बाद मिलेंगे 61000 रुपए
आपको बता दें कि जैसे ही 25 साल बाद आप रिटायर होते हैं तो आपको एकमुश्त राशि तो मिलती ही है. उसके साथ ही आप टैक्स फ्री पेंशन पाने के भी हकदार हो जाते हैं. जिससे आपका बढ़ापा शानदार तरीके से कटेगा. यानि आपको किसी के भी सामने पैसे के लिए हाथ फैलाने की जरूरत नहीं होगी.. क्योंकि उसके बाद आजीवन आपके खाते में लगभग 61000 रुपए की मासिक पेंशन आना शुरू हो जाएगी..