Post Office: अगर आप भी कम निवेश में मोटा मुनाफा कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है... क्योंकि पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के तहत आप सिर्फ 100 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं. साथ ही मैच्योरिटी पर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं. यानि एक समय बाद आपको पूरे 14 लाख रुपए मिलेंगे. जिसके बाद आपकी सारी चिंताएं खत्म हो जाएंगी. यही नहीं यदि किसी वजह से पॅालिसी धारक (policy holder) की बीच में ही मृत्यु हो जाती है तो स्कीम के तहत नॅामिनी या परिवार को बोनस मिलने का प्रावधान भी किया गया है. जी हां यहां बात हो रही है डाक विभाग की सुमंगल रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम (Sumangal Rural Postal Life Insurance Scheme) की.
यह भी पढ़ें : YEIDA Flats Scheme: अब ग्रेटर नोएडा में घर लेने का सपना होगा पूरा, सिर्फ 23 लाख रुपए में खरीदें लग्जरी फ्लैट्स, 1239 घरों का आवंटन शुरू
ये रहेंगी नियम व शर्तें
दरअसल, पोस्ट ऑफिस ने ये स्कीम छोटी बचत वालों के लिए डिजाइन की गई है.. जानकारी के मुताबिक कोई भी भारतीय नागरिक 18 से लेकर 45 साल तक स्कीम से जुड़कर निवेश शुरू कर सकता है. आपको बता दें कि सुमंगल रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम की सबसे बड़ी खास बात ये है कि इसमें आप सिर्फ 100 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं. यदि आपको आपको अपना रिफंड बढ़ाना है तो आप उसी हिसाब से अपना निवेश बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा खाताधारक 15 और 20 साल की मैच्योरिटी में से किसी एक चुन सकता है. यदि आप भी इच्छुक हैं तो निकटवर्ती पोस्ट ऑफिस पर जाकर अपना खाता खुलवा सकते हैं....
ये हैं अन्य सुविधाएं
यदि आप सुमंगल रूरल पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस स्कीम के तहत निवेश करने लगते हैं तो आपको पॅालिसी की ओर से 6, 9, और 12 साल की अवधि पूरी होने पर 20 फीसदी सम एश्योर्ड की सुविधा भी निवेशक को मिलती है. यही नहीं 8, 12 और 16 वर्ष होने पर मनी बैक की सुविधा भी पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम आपको प्रदान करती है. पॅालिसी रूल के मुताबिक यदि कोई 25 साल का व्यक्ति 20 साल के लिए पॅालिसी से जु़ड़ता है तो उसे सिर्फ 95 रुपए ही निवेश करने होंगे.
यहां करें संपर्क
यदि आप पोस्ट ऑफिस से जुड़ना चाहते हैं तो निकटवर्ती पोस्ट ऑफिस में जाकर बात कर सकते हैं. इसके अलावा किसी एजेंट से भी बात की जा सकती है. साथ ही पोस्ट ऑफिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर योजना की तमाम जानकारी प्राप्त की जा सकती है...