Toll Free Highways: अगर आप भी टोल-टैक्स को लेकर परेशान रहते हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. सरकार ने उत्तर प्रदेश के 7 हाईवेज को टोल फ्री किया है. यहां से गुजरने वाले एक भी यात्री को टोल टैक्स पे नहीं करना है. हालांकि सरकार ने इसे सिर्फ 40 दिन के लिए ही फ्री किया है. आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुंभ का भव्य आयोजन होने जा रहा है. जिसमें लगभग 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के पहुंचने का पूर्वानुमान है. अभी से प्रयागराज में भीड़ जुटना शुरू हो गयी है. हालांकि कॅामर्शियल वाहनों को छूट की श्रेणी में नहीं रखा गया है. साथ ही सभी भारी वाहनों से भी टोल वसूली की जाएगी. इसलिए सिर्फ निजी वाहनों को ही टोल फ्री किया गया है.
यह भी पढ़ें : 8th pay commission: पेंशनभोगियों के लिए जरूरी खबर, बदल गए पेंशन पाने के लिए नियम! जानें क्या है कोर्ट का फैसला
ये टोल नाके होंगे फ्री
दरअसल, उत्तर प्रदेश के सरकार ने मांग की थी कि प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचने वाले श्रधालुओं का टोल न लगे. जिसे गंभीरता से लेते हुए केन्द्र सरकार ने महाकुंभ के दौरान प्रयागराज में प्रवेश करने पर सभी सात टोल प्लाज पर टैक्स नहीं लेगी. इसके लिए आदेश जारी कर दिये गए हैं. हालांकि अभी 40 दिनों के लिए इन्हें टोल फ्री किया गया है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. दो दिन पहले विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने प्रयागराज आए एनएचएआइ के चेयरमैन संतोष यादव से भी मेला प्रशासन व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने गंभीर चर्चा की थी. जिसके बाद ये फैसला लिया गया है.
लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान
महाकुंभ 2025 में लगभग 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया गया है, उसी के मुताबिक शहर तथा संगम की रेती पर बसने वाली तंबुओं की नगरी में व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं. माना जा रहा है कि सबसे ज्यादा श्रद्धालु वाहनों से आएंगे. जानकारी के मुताबिक, मेला प्रशासन का मानना है कि कुल श्रद्धालुओं में लगभग 40 फीसदी लोग अपने निजी वाहनों से मेला परिसर में पहुंचेंगे. उन्हें इस टोल फ्री का पूरा लाभ दिया जाएगा. हालांकि भारी वाहनों से टोल पहले की तरह ही वसूला जाएगा..
इन टोल प्लाजा को किया गया फ्री
महाकुंभ के दौरान 45 दिन तक चित्रकूट राजमार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा, रीवा राजमार्ग पर गन्ने टोल, मीरजापुर मार्ग पर मुंगारी टोल, वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल, कानपुर मार्ग पर कोखराज टोल, लखनऊ राजमार्ग पर अंधियारी टोल, अयोध्या राजमार्ग पर मऊआइमा टोल पर श्रद्धालुओं के वाहनों से टोल नहीं लिया जाएगा.