UP Mission Rojgar: 4 सिंतबर उत्तर प्रदेश के हजारों युवाओं के लिए वरदान साबित होगा. क्योंकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य के लगभग 5 हजार लोगों को स्वयं ही नियुक्तिपत्र सौंपने वाले हैं. आपको बता दें कि इफको में इसके लिए मंडल स्तरीय रोजगार मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. इस रोजगार मेंले में देश की निजी क्षेत्र की नामचीन 96 कंपनियां हिस्सा ले रही हैं. जानकारी के मुताबिक रोजगार मेले के लिए मंगलवार शाम तक लगभग 12 हजार से ज्यादा पंजीकरण हो चुके हैं. यही नहीं मेले के दौरान भी इच्छुक युवा नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Train Cancelled: ये ट्रेनें रहेंगे 17 सितंबर तक कैंसिल, जानें डिटेल्स
आज है मुख्यमंत्री का दौरा
दरअसल, 4 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इफको परिसर में बुधवार को सीएम योगी लगभग 633 करोड़ रुपये की 407 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. यही नहीं मुख्यमंत्री कुंभ मेले की समीक्षा भी करेंगे. इसके अलावा 236 प्रोजेक्ट का लोकार्पण और 128 प्रोजेक्ट का लोकार्पण भी किया जाएगा.. साथ ही फिर वह ऋण तथा टैबलेट व स्मार्ट फोन और आवास की चाबी का वितरण करेंगे.
बांटेंगे नियुक्तिपत्र
इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोजगार मेले में पहुंचेंगे. साथ ही वहां लगभग 5 हजार युवाओं को नौकरी का नियुक्तिपत्र देंगे. इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है. बताया जा रहा है कि मंगलवा की शाम ही योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम प्रशासन की ओर से जारी किया गया है. इस कार्यक्रम के बाद वह कम्युनिटी हाल में भाजपा के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें आगामी फूलपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर रणनीति तय होगी.