Toll Tax Increased: आप भी टोल रोड का इस्तेमाल करते हैं. यानी हाईवे या फिर एक्सप्रेसवे से गुजरते हैं तो आपके लिए यह बहुत काम की खबर है. जी हां हफ्ते के दूसरे ही दिन यानी मंगलवार को टोल रोड को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर आप भी चौंक जाएंगे. दरअसल टोल टैक्स में सरकार ने जबरदस्त इजाफा कर दिया है. ये इजाफा मामूली नहीं है बल्कि तीन गुना ज्यादा है. आइए जानते हैं कि अब टोल रोड से गुजरने पर आपको कितनी जेब ढीली करना पड़ेगी.
तीन गुना चुकाना होगा टैक्स
टोल रोड को लेकर सुबह-सुबह ऐसी खबर आई है कि जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. जी हां सरकार ने एक झटके में टोल टैक्स में तीन गुना का इजाफा कर दिया है. एनएचएआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ये इजाफा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर किया गया है.
यह भी पढ़ें - फिर लग रहा लॉकडाउन! जारी हो गई है सबसे बड़ी चेतावनी, हो जाएं अलर्ट
किन लोगों पर पड़ेगा असर
Delhi-Mumbai Expressway का एक बड़ा हिस्सा अब पूरा हो चुका है और जल्द ही ये पूरा एक्सप्रेसवे शुरू होजाएगा. लेकिन इससे पहले ही इस टोल रोड पर टैक्स में मोटा इजाफा हो गया है. इसका असर फिलहाल मीठापुर से सेक्टर 65 का 24 किलोमीटर के हिस्से से गुजरने वाले यात्रियों पर पड़ेगा.
12 नवंबर की रात से लागू होंगी नई दरें
अब पलवल के किरंज टोल की दरें तीन गुना तक बढ़ जाएंगी. खास बात यह है कि 12 नवंबर की रात से ही ये नई दरें लागू कर दी जाएंगी. बता दें कि इससे पहले भी इस एक्सप्रेसवे का एक बड़ा हिस्सा पूरा किया गया था, ये फरीदाबाद के सेक्टर 65 से जुड़ा था. जहां से राहगीर गुजर रहे थे. लेकिन अब दिल्ली के मीठापुर से ही इस एक्सप्रेस वे को शुरू कर दिया गया है.
2025 मार्च तक शुरू होगा सबसे बड़ा सफर
दिल्ली से मुंबई और मुंबई से दिल्ली आने के लिए देश के सबसे बड़े एक्सप्रेसवे का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. माना जा रहा है कि आगामी वर्ष 2025 के मार्च तक इसका काम पूरा हो जाएगा और शुरू होगा सबसे लंबी दूरी का सफर कम वक्त में.
कितना लगेगा टोल टैक्स
उदाहरण के लिए आपको बता दें कि अब इस टोल टैक्स से गुजरने वालों को जहां 50 रुपए देना होते थे, वहीं अब नई दरें लागू होने के बाद यह राशि 150 रुपए हो जाएगी. हालांकि एनएचएआई की ओर से मासिक पास की सुविधा भी दी गई है. कार चालक महीने के मुताबिक 1650 रुपए की जगह अब 5030 रुपए में मासिक पास बनवा सकेंगे. यानी इसमें भी तीन गुना की बढ़ोतरी हो गई है.
यह भी पढ़ें - 8th Pay Commission: मोदी सरकार ने दे दी सबसे बड़ी खुशी, 34569 न्यूनतम वेतन तो 17280 होगी सबसे कम पेंशन!