Toll Tax Increased: दिवाली जैसे त्योहार पर जहां केंद्र और राज्य सरकारें आम आदमी के लिए तोहफों का ऐलान कर रही हैं वहीं एक बुरी खबर भी सामने आई है. जी हां सरकार की ओर से अचानक टोल टैक्स वालों के लिए मुश्किलें बढ़ा दी गई हैं. आपका आना जाना भी अगर टोल रोड से होता है. या आप भी टोल से गुजरते रहते हैं तो आपके लिए ये बहुत काम की खबर हैं. क्योंकि सरकार ने टोल टैक्स में एक दो नहीं बल्कि 88 फीसदी तक इजाफा कर दिया है.
टोल टैक्स में हुआ मोटा इजाफा
टोल टैक्स वालों के लिए इसे बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. आम तौर पर लोग सड़कों से गुजरते वक्त टोल रोड का इस्तेमाल जल्द है और आरामदायक सफर के लिए करते हैं. इन दिनों हाईवे का काम भी तेजी से चल रहा है. कनेक्टिविटी भी काफी बढ़ा दी गई है. लेकिन एक तरफ इन सुविधाओं ने लोगों को जहां राहत दी है वहीं सरकार की ओर से अचानक की गई टोल टैक्स में बढ़ोतरी ने बड़ा झटका भी दिया है.
यह भी पढ़ें - DA Hike: खुशी से झूम उठे कर्मचारी, सरकार ने 53 प्रतिशत तक बढ़ाया महंगाई भत्ता
NHAI का फैसला
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी NHAI की ओर से एक अहम फैसला लेते हुए छत्तीसगढ़ के दुर्ग-रायपुर रोड पर पड़ने वाले टोल टैक्स में तगड़ा इजाफा किया है. अब कुम्हारी टोल प्लाजा से गुजरने वालों के 88 प्रतिशत ज्यादा टोल टैक्स चुकाना होगा.
Toll Tax में कितनी हुई बढ़ोतरी
मिली जानकारी के मुताबिक टोल टैक्स में 88 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. खास बात यह है कि इसमें टाटीबंध फ्लाइओवर से गुजरने वालों के लगने वाले टोल का खर्च भी शामिल हैं. टैक्स की नई दरें तुरंत प्रभाव से लागू भी कर दी गई हैं. हालांकि एसएआई की ओर से बढ़ाए गए इस टोल टैक्स को लेकर अब विरोध भी शुरू हो गया है.
फास्टैग वालों को फायदा
आपको बता दें कि जिन वाहनों पर फास्टैग लगा होता है उन्हें टोल प्लाजा से गुजरने में दो तरह का फायदा होता है एक तो उन्हें टैक्स आधा ही चुकाना होता है और दूसरा उनके समय की बचत होती है. क्योंकि अगर फास्टैग वाले वाहन को टोल प्लाजा पर 10 सेकेंड से ज्यादा का वक्त लगता है तो एनएरएआई की ओर से उससे टैक्स की राशि नहीं वसूली जाती है. लिहाजा वाहन चालक कम वक्त में वहां से गुजर सकते हैं.
यह भी पढ़ें - ये हुई न बात! सरकार ने लाखों कर्मचारी की चिंता तुरंत कर दी दूर, दे दिया इतना बड़ा तोहफा