Toll Tax News: आप भी अगर एक्सप्रेसवे का इस्तेमाल करते हैं या फिर किसी एक्सप्रेसवे गुजरते हैं तो आपके लिए एक बहुत बड़ी खबर है. दरअसल यूपी के सबसे बड़ी एक्सप्रेसवे कहे जाने वाले यमुना एक्सप्रेसवे पर अब टोल टैक्स दो गुना चुकाना पड़ेगा. यानी अब अगर आप इस रोड से मथुरा, वृंदावन या फिर आगरा जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ये खबर खर्च बढ़ाने वाली साबित हो सकती है. आइए जानते हैं कि इस बढ़ोतरी का किस-किस पर और क्या असर पड़ा है.
टोल टैक्स बढ़ने से बढ़ी मुश्किल
दरअसल यमुना विकास प्राधिकरण की ओर से टोल टैक्स बढ़ाने की मंजूरी मिलने के बाद से ही लोगों को यहां दिक्कतें हो रही हैं. अब न सिर्फ भारी वाहनों बल्कि चार पहिया के साथ-साथ दो पहिया वाहन चालकों की जेब पर भी मोटा असर पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें - Big News:अभी-अभी भारतीयों के लिए कनाडा जाने का बदला नियम! जानें ट्रूडो ने क्या लिया फैसला
टोल टैक्स में कितनी हुई बढ़ोतरी
बता दें कि यमुना विकास प्राधिकरण की ओर से टोल टैक्स में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. इससे सभी यात्रियों की जेब पर सीधा असर पड़ रहा है. बता दें कि दिवाली से कुछ वक्त पहले ही टैक्स में बढ़ोतरी की गई है. ऐसे में लोगों को अपनी जेब से ज्यादा खर्च करना पड़ रहा है. लोगों की मांग है कि इस फिर पुराने दरों पर ही लाया जाए.
य़ह भी पढ़ें - अभी-अभी अमित शाह के लिए आई बुरी खबर, हाई अलर्ट पर एयरफोर्स
अप डाउन वालों को दिक्कत
जो लोग रोजाना यमुना एक्स्प्रेसवे के जरिए अप-डाउन कर रहे हैं उन्हें इस बढ़ोतरी से खासी दिक्कत हो रही है. इन लोगों का मानना है कि इससे उनकी जेब पर सीधा असर पड़ रहा है. यमुना विकास प्राधिकरण को चाहिए कि इसमें दोबारा कटौती की जाए.
दो साल बाद हुई थी बढ़ोतरी
बता दें कि वायए की ओर से ये बढ़ोतरी तुरंत नहीं की गई थी. बल्कि इससे पहले ये इजाफा 2 साल पहले यानी 2022 में किया गया था. तब भी सितंबर के महीने में ही टैक्स में बढ़ोतरी की गई थी. इसके बाद अब यानी अक्टूबर 2024 से नई दरें लागू की गई हैं. खास बात यह है कि उस दौरान जो इजाफा हुआ था वह बहुत ज्यादा था. तब ही प्राधिकरण ने 12 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी भारी वाहनों पर की थी.
यह भी पढ़ें - बड़ी खुशखबरी: RBI ने FasTag नियमों में किया बदलाव, जानकर आप भी झूम उठेंगे
किस वाहन को कितना देना होगा टैक्स
बढ़ी हुई दरों के मुताबिक अगर कैलकुलेट किया जाए तो ग्रेटर नोएडा से आगरा तक जाने के लिए कार चालकों को टोल टैक्स जो लगेगा वह 270 से 295 रुपए तक होगा. जबकि बस चालकों को 895 से 935 रुपए तक टैक्स चुकाना होगा. यही नहीं इससे बड़े वाहनों यानी ट्रक, लॉरी आदि को 1760 या 1835 रुपए देना पड़ रहे हैं.
बता दें कि यमुना एक्स्प्रेसवे को यूपी का बड़ा और देश का छठवां सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे माना जाता है. ऐसे में इस रोड से रोजाना बड़ी संख्या में यात्री गुजरते हैं. लेकिन यमुना विकास प्राधिकरण की ओर से हुई बढ़ोतरी ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है.
यह भी पढ़ें - आफत का अलर्ट! 15 राज्यों को लेकर जारी हुई बड़ी चेतावनी, लगने वाला है लॉकडाउन!