Advertisment

Top Washing Machine Brands In India ने किया धोबी घाट का खेल खराब, जानें व्हर्लपुल, सैमसंग के अलावा कौन है शामिल?

Top Washing Machine Brands In India: बिजी हाउसहोल्ड्स में आजकल वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल आम हा चला है. हर कोई वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल कर रहा है. लेकिन नई वॉशिंग मशीन खरीदने से पहले सभी लोग कंफ्यूज रहते हैं कि कौन-से ब्रांड की वॉशिंग मशीन लें.

author-image
Priya Singh
New Update
Top Washing Machine Brands In India

Top Washing Machine Brands In India

Advertisment

Top Washing Machine Brands In India: नई वॉशिंग मशीन लेने से पहले जाहिर है हर कोई बेस्ट वॉशिंग मशीन की जांच-पड़ताल करता है. किस ब्रांड की वॉशिंग मशीन लें? कौन-सी कैपेसिटी की वॉशिंग मशीन फैमिली के लिए सही रहेगी? उसमें क्या-क्या फीचर्स देखें? वॉशिंग मशीन कितनी बिजली खपत करती है? इत्यादी अनादी. इन सभी मूल बिंदुओं के आधार पर हम अपने लिए सही और उपयोगी वॉशिंग मशीन की खरीदारी करते हैं. अगर आप भी नई वॉशिंग मशीन लेने वाले हैं और उससे पहले बेस्ट वॉशिंग मशीन की जानकारी लेना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं. यहां हमने परफॉर्मेंस और रेटिंग के आधार पर टॉप 5 वॉशिंग मशीन ब्रांड्स को लिस्ट किया है. ये वॉशिंग मशीन हाई एनर्जी रेटिंग के साथ आती हैं और इनका सालाना बिजली खपत बहुत कम है.

कम बिजली बिल के साथ अगर आपको एक टॉप परफॉर्मेंस वाली वॉशिंग मशीन इस्तेमाल करनी है, तो मजबूत बिल्ड क्वालिटी वाली इन वॉशिंग मशीन को आप चुन सकते हैं. ये व्हर्लपुल, सैमसंग, एलजी और हायर जैसे बेहतरीन ब्रांड की वॉशिंग मशीनें हैं. आम लोगों में इनका अच्छा खासा फैन बेस है. सालाना इन वॉशिंग मशीनों की बिक्री बहुत ज्यादा होती है. वॉश प्रोग्राम की बात करें, तो सभी वॉशिंग मशीन में मल्टीपल वॉश प्रोग्राम है, जिससे इनमें आप कॉटन, सैटिन, रेयॉन, वुलेन, सिल्क सभी तरह के कपड़ों को धुल सकते हैं. बेस्ट ब्रांड की इन Top Load Washing Machine को यूज करना भी बहुत आसान है. लो मेंटेनेंस में इन्हें आप लंबे समय तक ऑपरेट कर सकते हैं. तो आइए इसी क्रम में सिलसिलेवार से जानते हैं टॉप 5 वॉशिंग मशीन ब्रांड्स के बारे में और उनके फीचर्स के बारे में. 

मॉडर्न डिजाइन के इन Water Heater For Bathroom की बदौलत पूरे साल मिलेगा गरमागरम पानी

Top Washing Machine Brands In India ईजी ऑपरेशन और कम बिजली खपत पर करें इस्तेमाल

टॉप 5 वॉशिंग मशीन ब्रांड्स में एलजी, व्हर्लपुल, सैमसंग, हायर और पैनासॉनिक की वॉशिंग मशीनें शामिल हैं. इन ब्रांड्स की वॉशिंग मशीनों को यूजर्स ने सबसे ज्यादा खरीदा है. ये 6 किलो कैपेसिटी से लेकर 8 किलो कैपेसिटी तक की वॉशिंग मशीनें हैं. इन्हें स्मॉल साइज फैमिली और मिडियम साइज फैमिली यूज कर सकती हैं. टॉप ब्रांड की इन वॉशिंग मशीन में आपको वन टच वॉश क्वालिटी मिलेगी. कुछ वॉशिंग मशीन में इनबिल्ट हीटर भी है, जिससे आप इनमें तुरंत कपड़ों को सुखा भी सकते हैं. तो देर मत कीजिए अगर आपको अच्छी वॉशिंग मशीन चाहिए, तो इस लिस्ट में से कोई-सी वॉशिंग मशीन अपने लिए ऑर्डर कीजिए. 

1. LG 8 Kg 5 Star Inverter Washing Machine 

यह एलजी की फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन है, जिसमें आपको टॉप लोड फंक्शन मिल रहा है. इस वॉशिंग मशीन में आप स्मार्ट इन्वर्टर टेक्नोलॉजी की मदद से कम बिजली खपत में कपड़े धुल सकते हैं. ग्रेट वॉश क्वालिटी देने वाली इस वॉशिंग मशीन को इस्तेमाल करना आसान है. इसमें वॉशिंग और ड्राइंग फंक्शन दोनों है. यह Best Washing Machine In India 8 किलो कैपेसिटी की है. इसे लार्ज साइज फैमिली भी यूज कर सकते हैं. 

LG 8 Kg 5 Star Inverter Washing Machine 

यहां देखें 

5 स्टार एनर्जी रेटिंग वाली यह वॉशिंग मशीन एनर्जी एफिशिएंट है. स्मार्ट इन्वर्टर टेक्नोलॉजी इसमें 36% तक बिजली बचाती है. वॉशिंग मशीन पर 2 साल की वारण्टी है. वहीं, इसके मोटर पर 10 साल तक की वारण्टी मिल रही है. 700RPM तक की रोटेशनल स्पीड से इसमें आप फास्ट वॉश और ड्राइंग कर सकते हैं. LG 8 Kg 5 Star Inverter Washing Machine Price: Rs 18,990

2. Whirlpool 7 Kg 5 Star Washing Machine 

हार्ड वाटर वॉश के साथ व्हर्लपुल की इस वॉशिंग मशीन में आप पूरी फैमिली का कपड़ा एकसाथ धुल सकते हैं. स्मॉल साइज फैमिली और मीडियम साइज फैमिली के लिए यह वॉशिंग मशीन सूटेबल है. इसकी स्टोरेज कैपेसिटी 7 किलो की है. यह वॉशिंग मशीन 5 स्टार की एनर्जी रेटिंग के साथ आती है. इसमें आपको 740 RPM की हाई स्पीन स्पीड मिलती है. 12 वॉश प्रोग्राम के साथ इस Top Load Washing Machine में आप सभी तरह के कपड़ों को धुल सकते हैं. 

Whirlpool 7 Kg 5 Star Washing Machine 

यहां देखें 

कंपनी इस वॉशिंग मशीन पर 2 साल की वारण्टी जबकि इसके मोटर पर 5 साल की वारण्टी दे रही है. हाई स्पीन स्पीड के साथ इसमें तेजी से कपड़े सुख भी जाते हैं. स्टील ड्रम वाली इस वॉशिंग मशीन में कपड़ों को धोना बहुत आसान है. इसे आप बिना खराब हुए लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. Whirlpool 7 Kg 5 Star Washing Machine Price: Rs 14,790

3. Samsung 7 kg, Fully-Automatic Washing Machine 

वॉशिंग मशीन में कपड़े धुलने से कपड़े खराब हो जा रहे हैं? तो साधारण वॉशिंग मशीन नहीं बल्कि जेंटल वॉश वाली सैमसंग वॉशिंग मशीन घर लाएं. ये कपड़ों को डैमेज किए बिना शानदार वॉश क्वालिटी देते हैं. इस फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन की बात करें, तो ये टॉप लोड फंक्शन के साथ आती है. 7 किलो कैपेसिटी की इस वॉशिंग मशीन में आप 3 से 4 लोगों का कपड़ा आराम से धुल सकते हैं. यह Best Washing Machine In India 3 स्टार एनर्जी रेटिंग वाली है. 

Samsung 7 kg, Fully-Automatic Washing Machine 

यहां देखें 

इस वॉशिंग मशीन पर 2 साल की वारण्टी है. 680 RPM की रोटेशनल स्पीड के साथ इसमें आप हाई स्पी स्पीड से कपड़े धुल और सुखा सकते हैं. बिजली हाउस होल्ड के लिए यह अच्छी वॉशिंग मशीन है. इसमें 6 वॉश प्रोग्राम है. क्विक वॉश प्रोग्राम भी इस वॉशिंग मशीन में है. Samsung 7 kg, Fully-Automatic Washing Machine Price: Rs 15,290

यह भी पढ़ें: Best Sandwich Maker In India कुरकुरा और स्वादिष्ट सैंडविच घर पर हो बनाना

4. Haier 6.0 Kg 5 Star Oceanus Washing Machine

ओसियनस वेव टेक्नोलॉजी के बारे में आपने शायद ही सुना हो. यह टेक्नोलॉजी हाई स्पीड वाटर वेव की मदद से कपड़ों में पानी को अच्छे से घोलती है, जिससे डिटर्जेंट वाला पानी बहुत ही आसानी से कपड़ों को साफ करता है. हायर की इस वॉशिंग मशीन में यही टेक्नोलॉजी है. ईजी ऑपरेशन के साथ इस वॉशिंग मशीन को आप इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें वॉश और ड्राय दोनों फंक्शन है. Top Washing Machine Brands In India की लिस्ट में यह वॉशिंग मशीन चौथे नंबर पर है. 

Haier 6.0 Kg 5 Star Oceanus Washing Machine

यहां देखें 

इसे पिछले महीने अमेजन पर 2 हजार से ज्यादा लोगों ने ऑर्डर किया है. 6 किलो कैपेसिटी की यह वॉशिंग मशीन 5 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आती है. 2 साल के प्रोडक्ट वारण्टी और 10 साल के मोटर वारण्टी के साथ इस वॉशिंग मशीन को आप लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी रोटेशनल स्पीड 780 RPM की है. Haier 6.0 Kg 5 Star Oceanus Washing Machine Price: Rs 12,490

5. Panasonic 6 Kg 4 Star Washing Machine 

चाइल्ड लॉक, डिटर्जेंट डिस्पेंसर, एरर अलार्म और ऑटो अनबैलेंसिंग डिटेक्शन फंक्शन के साथ आ रही पैनासॉनिक की यह वॉशिंग मशीन टॉप ब्रांड वॉशिंग मशीन में बजट फ्रेंडली ऑप्शन है. 6 किलो कैपेसिटी की इस वॉशिंग मशीन को बैचलर्स और कपल्स यूज कर सकते हैं. 4 स्टार एनर्जी रेटिंग वाली यह वॉशिंग मशीन कम बिजली खपत करती है. इस पर कंपनी 2 साल की वारण्टी दे रही है. जबकि इस Top Load Washing Machine के मोटर पर 10 साल की वारण्टी है.

Panasonic 6 Kg 4 Star Washing Machine 

यहां देखें 

680RPM की हाई स्पीन स्पीड से इसमें आप कम समय में कपड़े धुल और सुखा सकते हैं. इस वॉशिंग मशीन में 8 वॉश प्रोग्राम हैं. रस्टप्रूफ मेटल बॉडी इस वॉशिंग मशीन को ड्युरेबल बनाता है. यह वॉशिंग मशीन स्टेनलेस स्टील ड्रम के साथ आ रही है. इसमें एक्वाबीट वॉश फंक्शन है. Panasonic 6 Kg 4 Star Washing Machine Price: Rs 12,490

Top Washing Machine Brands In India में अन्य विकल्प देखें. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

washing machine Top Washing Machine Top Washing Machines Top Washing Machine Brand Top Washing Machine Brands Top Load Washing Machine best washing machine Best Washing Machine In India Top Washing Machine Brands In India
Advertisment
Advertisment
Advertisment