Advertisment

Train Cancel: इस रूट की कई ट्रेनें हुईं कैंसिल, यात्रा करने से पहले चेक करें लिस्ट

Train Cancel: भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनें कैंसिल की है, जिससे हजारों लोग परेशान हुए हैं. अगर आप भी रेलवे यात्रा करने वाले हैं तो यह सूची पहले देख लें….

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
trains

Indian Railway

रोजाना करोड़ों लोग भारत में ट्रेन से सफर करते हैं. ट्रेन से लोग लंबी से लंबी दूरी और छोटी-मोटी दूरी दोनों के लिए यात्रा करते हैं. ट्रेन का सफर हवाई यात्रा से सस्ता और बस यात्रा से आरामदायक है. आप आराम से लेटकर और सोकर अपना सफर कर सकते हैं. ट्रेन का सफर सहूलियत भरा होता है. इसलिए ट्रेन को लोग ज्यादा चुनते हैं. कहा जाता है कि जितनी आबादी ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप है कि उतनी आबादी तो हर वक्त भारत की ट्रेनों में सफर करती है. 

Advertisment

यूटिलिटी की यह खबर भी पढ़ें- Unemployment Scheme: बेरोजगारों के लिए खास स्कीम लेकर आई सरकार, अप्लाई करें मिलेंगे हजारों रुपये

भारतीय रेलवे हर रोज हजारों ट्रेनों का संचालन करता है, जिस वजह से समय-समय पर पटरियों के रखरखाव भी जरुरत भी बढ़ जाती है. अकसर किसी न किसी रेल खंड पर रेलवे को ट्रैक मेंटिनेंस का काम करना पड़ता है. रेलवे को इस वजह से कई बार ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ जाती है. अगर आप भी ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो आप यह खबर पहले पढ़ लीजिए…

यूटिलिटी की यह खबर भी पढ़ें- अब सस्ते में मिल रहा UP,MP,UK और महाराष्ट्र की सैर का मौका, IRCTC ने लॅान्च किया शानदार टूर पैकेज

इस रूट की ट्रेन हुई कैंसिल

हाल ही में भारतीय रेलवे ने मध्यपदेश और छत्तीसगढ़ रूट की कई ट्रेनें कैंसिल की है. पश्चिम मध्य रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, जबलपुर मंडल के कटनी रेलवे स्टेशन में नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. इस वजह से भारतीय रेलवे ने भोपाल से बिलासपुर और भोपाल से जबलपुर रूट की कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया है. रेलवे के इस निर्णय से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. अगर आप इस रूट पर सफर करने वाले हैं तो एक बार यह सूची जरूर देखें…

यूटिलिटी की यह खबर भी पढ़ें- Aadhar Card: आपके आधार का किसी ने गलत इस्तेमाल तो नहीं कर लिया, घर बैठे चेक करें

भारतीय रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल

  • दमोह-बीना पैसेंजर 29 अगस्त से 14 सितंबर तक
  • बीना-दमोह पैसेंजर 29 अगस्त से 13 सितंबर तक
  • बीना-कटनी मेमू 29 अगस्त से 13 सितंबर तक
  • कटनी-बीना मेमू 29 अगस्त से 13 सितंबर तक
  • सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 29 अगस्त, 12 सितंबर 
  • संत्रागाछी-अजमेर एक्सप्रेस- 30 अगस्त
  • कोटा-दानापुर एक्सप्रेस 1, 8 सितंबर
  • दानापुर-कोटा एक्सप्रेस  2, 9 सितंबर
  • रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्स 5, 8, 10, 12 सितंबर
  • भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस  11 सितंबर 
  • डॉ.आंबेडकर नगर-रीवा एक्स 6, 9, 11, 13 सितंबर
  • रानी कमलापति-संत्रागाछी एक्स 4, 11 सितंबर
  • संत्रागाछी-रानी कमलापति एक्स 29 अगस्त, 5, 12 सितंबर
  • हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 9 सितंबर
  • अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 7, 14 सितंबर
  • भागलपुर-अजमेर वीकली एक्सप्रेस 5, 12 सितंबर
  • अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस 1, 8 सितंबर
  • शालीमार-भुज एक्सप्रेस 31 अगस्त, 7 सितंबर 
  • हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस 5, 7 सितंबर
  • उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस 24, 31 अगस्त

(इनके अलावा, अन्य ट्रेनें भी कैंसिल की गई हैं.)

Advertisment

यूटिलिटी की यह खबर भी पढ़ें- OMG! देश के इस शहर में 30 रुपए किलो मिल रहा काजू! खरीदारों में मची होड़

Indian Railway train cancel
Advertisment
Advertisment