भारतीय रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. भारतीय रेलवे दुनिया की चौथी सबसे बड़ी रेल व्यवस्था है. ट्रेन से रोजाना हजारों नहीं, लाखों नहीं बल्कि करोड़ों लोग सफर करते हैं. ऐसा कहते हैं कि जितनी आबादी ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप है, उतनी आबादी तो हर वक्त भारत की रेलगाड़ियो में सफर करती है. ट्रेन का सफर सहूलियत भरा होता है. ट्रेन का सफर हवाई यात्रा से सस्ता और बस यात्रा से आरामदायक है. इस वजह से लोग ट्रेन की यात्रा को अधिक चुनते हैं.
कई रूट की ट्रेनें हुई कैंसिल
हालांकि, भारतीय रेलवे के कुछ फैसलों से रेल यात्री को अच्छी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. हाल में भारतीय रेलवे ने कई रूटों की ट्रेनों को कैंसिल किया है, जिससे लोग परेशान हो रहे हैं. इस बीच रेलवे ने एक बार फिर कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया है. इसलिए अगर आप भी रेल यात्रा की सोच रहे हैं तो आपको भी समस्या आ सकती है. कैंसिल हुई ट्रेनों में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ रूट की कई ट्रेनें शामिल हैं. इसका कारण है कि जबलपुर मंडल में कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम हो रहा है. रेलवे ने इस वजह से कई ट्रेनें कैंसिल की है.
सफर पर जाने से पहले एक बार पहले आप कैंसिल हुई ट्रेनों को देख लें, नहीं तो स्टेशन जाने के बाद आप परेशान हो जाएंगे. अगर आपकी ट्रेन भी कैंसिल हुई है तो आपको नए सिरे से प्लानिंग करनी होगी.
देखें कैंसिल ट्रेनों की सूची…
-
कोटा-दानापुर एक्सप्रेस 1, 8 सितंबर
-
संत्रागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 30 अगस्त
-
दानापुर-कोटा एक्सप्रेस 2, 9 सितंबर
-
बीना-कटनी मेमू 30 अगस्त से 13 सितंबर तक
-
बीना-दमोह पैसेंजर 30 अगस्त से 13 सितंबर तक
-
दमोह-बीना पैसेंजर 30 अगस्त से 14 सितंबर तक
-
कटनी-बीना मेमू 30 अगस्त से 13 सितंबर तक
-
सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 30 अगस्त, 12 सितंबर
-
डॉ.आंबेडकर नगर-रीवा एक्स 6, 9, 11, 13 सितंबर
-
रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्स 5, 8, 10, 12 सितंबर
-
भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 11 सितंबर
-
संत्रागाछी-रानी कमलापति एक्स 5, 12 सितंबर
-
रानी कमलापति-संत्रागाछी एक्स 4, 11 सितंबर
-
हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 9 सितंबर
-
अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस 7, 14 सितंबर
-
भागलपुर-अजमेर वीकली एक्सप्रेस 5, 12 सितंबर
-
6 सितंबर, अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस 1, 8 सितंबर
-
हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस 5, 7 सितंबर
-
शालीमार-भुज एक्सप्रेस 31 अगस्त, 7 सितंबर
-
उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस 24, 31 अगस्त
-
कोलकाता-मदार जंक्शन 2, 9 सितंबर
-
शालीमार-उदयपुर सिटी 1 सितंबर
-
निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्स 3 सितंबर
-
अंबिकापुर- निजामुद्दीन एक्स 5 सितंबर
-
मदार जंक्शन-कोलकाता 5, 12 सितंबर
-
जबलपुर-श्री वैष्णों माता एक्सप्रेस 3 सितंबर
-
सिंगरौली- निजामुद्दीन एक्स 4, 8 सितंबर
-
लालगड़-पुरी एक्सप्रेस 8 सितंबर
-
निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 9 सितंबर
-
पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस 11 सितंबर
-
श्री वैष्णों माता कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस 11 सितंबर
-
भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 11 सितंबर
-
उधमपुर-दुर्ग जंक्शन एक्सप्रेस 12 सितंबर
-
अंबिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 12 सितंबर