Advertisment

Train Cancelled List: भारतीय रेलवे ने एक झटके में कैंसिल कर दीं इतने ट्रेन, चेंक करें लिस्ट

रेलवे ने आज यानी बुधवार को भी कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. ऐसे में अगर आप कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो घर से बाहर निकलने से पहले एक बार अपनी ट्रेन का करंट स्टेटस जरूर चेक कर लें.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Train Cancelled List

Train Cancelled List

Train Cancelled: भारतीय रेलवे देश में यात्रा का सबसे सस्ता और सुगम माध्यम है. यही वजह है कि देश में भारतीय रेलवे से रोजाना करोड़ों लोग यात्रा करते हैं. भारतीय रेलवे को देश की लाइफलाइन भी कहा जाता है. क्योंकि भारत एक बड़ी आबादी वाला देश है इसलिए सरकार यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए हजारों ट्रेनों का संचालन करती है. इसके साथ ही रेलवे भारत का सबसे बड़ा सरकारी डिपार्टमेंट भी है. वहीं, रेलवे अपनी सुविधाओं में विस्तार और सुधार के लिए समय-समय पर काम करता था. इस क्रम में कई बार रेलवे की कुछ सेवाएं भी बाधित हो जाती हैं. इन कामों को अंजाम देने के लिए रेलवे को कई बार ट्रेनों को कैंसिल भी करना पड़ता है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  Good News: अब केवल 7 रुपए में जिंदगीभर 60 हजार रुपए की पेंशन, इस धांसू स्कीम के दीवाने हुए लोग 

रेलवे ने आज यानी बुधवार को भी कई ट्रेनें कैंसिल कर दी

इस बीच रेलवे ने आज यानी बुधवार को भी कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. ऐसे में अगर आप कहीं बाहर जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो घर से बाहर निकलने से पहले एक बार अपनी ट्रेन का करंट स्टेटस जरूर चेक कर लें. कहीं ऐसा न हो कि आप तो रेलवे स्टेशन पहुंच जाएं लेकिन आपकी ट्रेन न पहुंच पाए. 

यह खबर भी पढ़ें-  रक्षाबंधन के तुरंत बाद सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान- आज से महिलाओं को हर महीने मिलेगी इतनी रकम

इन ट्रेनों को किया कैंसिल

  • बीना-दमोह पैसेंजर (25 अगस्त से 13 सितंबर तक)
  • डॉ.आंबेडकर नगर-रीवा एक्स (6, 9, 11, 13 सितंबर)
  • भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस (28 अगस्त, 11 सितंबर)
  • सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस (29 अगस्त, 12 सितंबर)
  • रानी कमलापति-संत्रागाछी एक्स (28 अगस्त4, 11 सितंबर)
  • बीना-कटनी मेमू (26 अगस्त से 13 सितंबर तक)
  • कटनी-बीना मेमू (26 अगस्त से 13 सितंबर तक)
  • कोटा-दानापुर एक्सप्रेस (24 अगस्त, 1, 8 सितंबर)
  • दानापुर-कोटा एक्सप्रेस (25 अगस्त, 2, 9 सितंबर)
  • रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्स (5, 8, 10, 12 सितंबर)
  • 6 सितंबर, अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस (1, 8 सितंबर)
  • शालीमार-भुज एक्सप्रेस (31 अगस्त, 7 सितंबर)
  • हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस (5, 7 सितंबर)
  • संत्रागाछी-रानी कमलापति एक्स (29 अगस्त, 5, 12 सितंबर)
  • हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस (9 सितंबर)
  • भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस (11 सितंबर)
  • भागलपुर-अजमेर वीकली एक्सप्रेस (5, 12 सितंबर)
  • अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस (7, 14 सितंबर)
  • संत्रागाछी-अजमेर एक्सप्रेस (30 अगस्त)
  • सिंगरौली- निजामुद्दीन एक्स (4, 8 सितंबर)
  • निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस (9 सितंबर)
  • अंबिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस (12 सितंबर)
  • उधमपुर-दुर्ग जंक्शन एक्सप्रेस (12 सितंबर )
  • कोलकाता-मदार जंक्शन (26 अगस्त, 2, 9 सितंबर)
  • मदार जंक्शन-कोलकाता (29 अगस्त, 5, 12 सितंबर)
  • लालगड़-पुरी एक्सप्रेस (8 सितंबर)
  • पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस (11 सितंबर)
  • दमोह-बीना पैसेंजर (26 अगस्त से 14 सितंबर तक)
  • उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस (24, 31 अगस्त)
  •  शालीमार-उदयपुर सिटी (25 अगस्त, 1 सितंबर)
  • श्री वैष्णों माता कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस (11 सितंबर)
  • निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्स (27 अगस्त, 3 सितंबर)
  • अंबिकापुर- निजामुद्दीन एक्स (29 अगस्त, 5 सितंबर)
  • जबलपुर-श्री वैष्णों माता एक्सप्रेस (3 सितंबर)
Train Cancelled Today Train cancelled List Train Cancelled today News train cancelled news today Train Cancelled Details train cancelled news kon kon si train cancelled h train cancelled enquiry today
Advertisment
Advertisment