Train Cancelled: रेलवे का बड़ा फैसला, 23 नवंबर से 2 दिसंबर तक कैंसिल रहेंगी 49 ट्रेनें, देखें लिस्ट

Train Cancelled: रेलवे को देश की लाइफ लाइन यूं ही नहीं कहा जाता. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक रोजाना करोड़ों लोगों का रेल से कहीं न कहीं जुड़ाव जरूर रहता है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Cancel-Trains-1
Advertisment

Train Cancelled: रेलवे को देश की लाइफ लाइन यूं ही नहीं कहा जाता. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक रोजाना करोड़ों लोगों का रेल से कहीं न कहीं जुड़ाव जरूर रहता है. इसलिए बल्क में ट्रेन कैंसिल होने का कई लोगों को फर्क पड़ता है. रेलवे ने 23 नवंबर से लेकर 2 दिसंबर तक कई रूट्स की 49 ट्रेनों को कैंसिल किया है. जिससे लाखों लोगों का आवागमन प्रभावित होगा. ट्रेनों के कैंसिल होने के पीछे रेलवे ने बताया है कि पटरियों के रखरखाव व अतिरिक्त लाइन बनाना बताया है. कैंसिल की गई ट्रेनें अलग-अलग रेल डिवीजनों की बताई जा रही हैं. आइये देखते हैं किन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है.

यह भी पढ़ें : बड़ी खबर: UP में अब कोई नहीं रहेगा बेरोजगार, CM योगी ने पलभर में कर दिया खास इंतजाम! बंटने लगी मिठाई

किस तारीख को कौनसी ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

23 नवंबर से 1 दिसंबर तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी

21 से 30 नवंबर तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर –भोपाल एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी

23 नवंबर से 02 दिसंबर तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी

23 से 30 नवंबर तक जबलपुर से चलने वाली 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी

24 नवंबर से 01 दिसंबर तक अम्बिकापुर से चलने वाली 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी

22 से 30 नवंबर तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी

23 नवंबर से 01 दिसंबर तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी

25, 27 एवं 29 नवंबर को रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी 

26, 28 एवं 30 नवंबर को चिरमिरी से चलने वाली 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी 

25 एवं 28 नवंबर को लखनऊ से चलने वाली 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी 

26 एवं 29 नवंबर को रायपुर से चलने वाली 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी 

26 एवं 29 नवंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी 

27 एवं 30 नवंबर को निज़ामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी 

24 एवं 26 नवंबर को दुर्ग से चलने वाली 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी 

25 एवं 27 नवंबर को कानपुर से चलने वाली 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी 

24 नवंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी 

25 नवंबर को अजमेर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी 

24 से 30 नवंबर तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी 

24 से 30 नवंबर तक चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी 

26, 28 एवं 30 नवंबर को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनुपपुर पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी 

26, 28 एवं 30 नवंबर को अनुनपुर से चलने वाली 05756 अनुपपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल कैंसिल रहेगी 

23 से 30 नवंबर तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल कैंसिल रहेगी 

24 नवंबर से 01 दिसंबर तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल कैंसिल रहेगी 

 

 

Train cancelled latest news on train cancelled Express Train Cancelled mumbai train cancelled
Advertisment
Advertisment
Advertisment